भोपाल गौरव दिवस
भोपाल गौरव दिवसPriyanka Yadav-RE

भोपाल गौरव दिवस के अवसर पर CM की घोषणा- "अगले वर्ष से 1 जून को राजधानी में रहेगा शासकीय अवकाश"

'भोपाल गौरव दिवस' के अवसर पर भोपाल गेट पर आयोजित कार्यक्रम में CM शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा की है और कहा कि, अगले वर्ष से 1 जून को भोपाल में अवकाश रखा जाएगा।
Published on

भोपाल गौरव दिवस: राजधानी भोपाल (Bhopal) में "भोपाल गौरव दिवस" का आयोजन किया गया रहा है। यह गौरव दिवस भोपाल स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। आज भोपाल गेट पर ध्वजारोहण एवं सफाई मित्रों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

CM द्वारा 'भोपाल गौरव दिवस' पर भोपाल गेट पर ध्वजारोहण एवं सफाई मित्रों का सम्मान

शानदार अतीत और प्रगतिशील वर्तमान, सुनहरे भविष्य की मिसाल... "अपना भोपाल" सभी भोपाल वासियों को "भोपाल गौरव दिवस" की मंगल शुभकामनाएं।
मुख्यमंत्री शिवराज

भोपाल गेट पर आयोजित कार्यक्रम में CM ने किया झंडावंदन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रात: 'भोपाल गौरव दिवस' के पावन अवसर पर भोपाल गेट पर ध्वजारोहण किया एवं शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में निरंतर कार्य करने वाले मेहनतकश सफाईकर्मियों का सम्मान किया एवं भोपाल रियासत में चले 'विलीनीकरण आंदोलन' में अपने प्राण आहुत करने वाले शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

भोपाल गौरव दिवस पर CM ने की बड़ी घोषणा :

वही भोपाल गौरव दिवस के अवसर पर CM शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार सुबह एक बड़ी घोषणा की है, उन्होंने कहा कि, अगले साल से भोपाल में 1 जून को भोपाल विलीनीकरण और भोपाल गौरव दिवस के अवसर पर शासकीय अवकाश रहेगा। भोपाल के इतिहास से सब अवगत हो सकें इसलिए एक शोध संस्थान जैसी रचना बना कर राजा भोज, रानी कमलापति जी से लेकर अब तक का भोपाल का पूरा इतिहास उसमें समाहित हो सके, इसके प्रयास किए जाएंगे। अगले वर्ष से 1 जून को भोपाल में अवकाश भी रखा जाएगा।

कार्यक्रम में सीएम ने कही ये बातें...

  • हमारे भोपाल को सुंदर बनाने वाले अपने सफाई मित्रों का सम्मान किया, शहर के गौरव में इनका योगदान सबसे बड़ा है, भोपाल गौरव दिवस की सभी भोपाल वासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ। आइये, आज अपने शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने का संकल्प लेते हैं।

  • हमारा देश तो 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया था, लेकिन तब भोपाल आजाद नहीं हुआ था। यहां के नवाब ने भोपाल रियासत को भारत में विलीन करने से इनकार कर दिया था। तब विलीनीकरण आंदोलन चला और अनेक क्रांतिकारी शहीद हो गए।

  • हमको याद आते हैं मास्टर लाल सिंह जी, बालकृष्ण गुप्ता जी, प्रो अक्षय कुमार जैन जी, डॉ शंकर दयाल शर्मा जी जिन्होंने भोपाल के विलीनीकरण की लड़ाई लड़ी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com