'महिलाओं की विज्ञान में सहभागिता के अंतर्राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम' को संबोधित करेंगे CM यादव

मध्यप्रदेश। आज भोपाल में 'महिलाओं की विज्ञान में सहभागिता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम' है, इस कार्यक्रम को CM यादव संबोधित करेंगे।
महिलाओं की विज्ञान में सहभागिता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस
महिलाओं की विज्ञान में सहभागिता का अंतर्राष्ट्रीय दिवसSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स:

  • आज महिलाओं की विज्ञान में सहभागिता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम

  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

मध्यप्रदेश। आज सोमवार को एमपी की राजधानी भोपाल में 'महिलाओं की विज्ञान में सहभागिता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम' आयोजित किया गया गया हैं। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं आयुष मंत्री और कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपस्थित रहेंगे।

"विज्ञान के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रही महिला शक्ति":

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में महिलाओं की विज्ञान में सहभागिता का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कार्यक्रम हो रहा...कार्यक्रम में निपुण महिलाओं का सम्मान और रोजगार मेलों में चयनित महिला अभ्यर्थियों को आफर लेटर वितरित किए जाएंगे।

- उज्जैन एवं जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज तथा एस.वी, पॉलिटेक्निक भोपाल में आईआईटी दिल्ली द्वारा स्थापित COE का उद्घाटन UN Women Mou अंतर्गत विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) पर वीडियो डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग एवं महिला प्रतिभागियों द्वारा हेमोन्स्ट्रेशन

-आईआईटी इंदौर के सहयोग से महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, भोपाल में PESA कोर्स प्रारंभ करना

-मुख्यमंत्री सौयो कमाओ योजना' में चयनित युवाओं को स्टाइपेड वितरण

-महिला अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर का वितरण

-IGNITE अंतर्गत प्रदेश की समस्त शासकीय आईटीआई में industrial Safety Training का शुभारंभ

दोपहर एक बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल में कार्यक्रम:

मिली जानकारी के मुताबिक, महिलाओं की विज्ञान में सहभागिता के अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर सोमवार को दोपहर एक बजे कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

  • दिनांक : 12 फरवरी, 2024

  • समय : अपराह्न 1 बजे

  • स्थानः कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भोपाल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com