हाइलाइट्स :
बैरागढ़ में 11 हजार रामभक्तों द्वारा श्री हनुमान चालीसा पाठ
इस आयोजन में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शामिल हुए
इस दौरान सीएम ने कहा- 22 जनवरी 2024 की शुभ घड़ी आने वाली है
भोपाल, मध्य प्रदेश। भोपाल के दशहरा मैदान संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) में 11 हजार रामभक्तों के साथ श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल हुए मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और विधायक रामेश्वर शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे है।
अयोध्याधाम में होने वाले भगवान श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बैरागढ़ में आयोजित 11 हजार रामभक्तों द्वारा श्री हनुमान चालीसा पाठ में सीएम मोहन यादव ने कहा कि, भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त पवन पुत्र हनुमान जी को आधार बनाकर आज के इस कार्यक्रम में श्री हनुमान चालीसा का पाठ प्रशंसनीय है। इस भव्य आयोजन के लिए आप सभी को बधाई। "हम सब सौभाग्यशाली हैं कि 22 जनवरी 2024 की शुभ घड़ी आने वाली है, कई जन्मों के बाद यह पुण्य जागा है। अब लगभग 48 घंटे बचे हैं। 500 साल से हमारी कई पीढ़ियों को इस अवसर का इंतजार था। अब वो अवसर निकट है"
मुख्यमंत्री बोले- हम सभी परम सौभाग्यशाली हैं। परमात्मा की कृपा से, कई जन्मों के पुण्य के बाद अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की बहु प्रतीक्षित घड़ी आ गई है। अब केवल 48 घंटे बाकी हैं, यह भारत के सुशासन और रामराज्य के प्राकट्य का पहला चरण है। भगवान श्रीराम जी के आयोध्या मंदिर का बनना अंखड भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है। आज हेमू कालानी स्टेडियम में आप सब ने हनुमान चालीसा का पाठ किया है। बजरंगबली जी की शक्ति की भक्ति का मार्ग, हमारे जीवन को धन्य करने वाला है।
वही, इस दौरान उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि, आज हेमू कालानी स्टेडियम बैरागढ़ में 11 हजार रामभक्तों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ के कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ एवं यहां उपस्थित सभी रामभक्तों से 22 जनवरी को प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दीपोत्सव मनाने का आह्वान किया।
राजेंद्र शुक्ला ने कहा- 22 जनवरी का दिन इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। इस क्षण को हम सबको आगे बढ़ कर उत्साह के साथ मनाने की जरूरत है 22 जनवरी को कोई भी घर ऐसा न हो जहां पर हम 11 दीपक जलाकर हम उत्साह न मनाएं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।