विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में CM ने की बैठक
विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में CM ने की बैठकSocial Media

विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में CM यादव ने की बैठक- जन प्रतिनिधियों, कलेक्टर्स से चर्चा कर दिए निर्देश

CM Mohan Yadav Meeting: आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने "विकसित भारत संकल्प यात्रा'' के संबंध में समस्त जनप्रतिनिधियों एवं समस्त कलेक्टर्स को आज मंत्रालय से वीसी के माध्यम से संबोधित किया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • आज सीएम मोहन ने "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के संबंध में की बैठक

  • जन प्रतिनिधियों, कलेक्टर्स से चर्चा कर सीएम मोहन ने कई निर्देश दिए

  • CM बोले- प्रधानमंत्री यात्रा के शुभारम्भ कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से सम्मिलित होकर अपना मार्गदर्शन देंगे

CM Mohan Yadav Meeting: एमपी में मुख्यमंत्री का पदभार संभालते ही सीएम मोहन यादव एक्टिव हो गए और एक के बाद एक बैठकें ले रहे है। आज "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के संबंध में सीएम मोहन यादव ने की बैठक और जन प्रतिनिधियों, कलेक्टर्स से चर्चा कर कई निर्देश दिए।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में बैठक

मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने "विकसित भारत संकल्प यात्रा'' के संबंध में समस्त जनप्रतिनिधियों एवं समस्त कलेक्टर्स को आज मंत्रालय से वी.सी. के माध्यम से संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने यात्रा की तैयारियों, स्वरुप और गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए।

प्रधानमंत्री यात्रा के शुभारम्भ कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से सम्मिलित होकर अपना मार्गदर्शन देंगे: सीएम

एमपी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत 16 दिसंबर को उज्जैन के दशहरा मैदान से होगी। इस दौरान सीएम मोहन ने कहा कि, मध्यप्रदेश में यात्रा का शुभारम्भ 16 दिसंबर को उज्जैन से हो रहा है। यह हमारे लिए आनंद और हर्ष का विषय है कि प्रधानमंत्री यात्रा के शुभारम्भ कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से सम्मिलित होकर अपना मार्गदर्शन देंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कल भी "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के संबंध में कमिश्नर-कलेक्टर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा था प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप जनहित और जनकल्याण के लिए आरंभ की गई यात्रा का क्रियान्वयन मोदी की गारंटी की साख और गरिमा के अनुरूप हो।

उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से "विकसित भारत संकल्प यात्रा" आरंभ की जा रही है। प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों, विशेष तौर से वंचित व आकांक्षी लोगों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचाना, योजनाओं का प्रचार-प्रसार और जागरूकता, लाभार्थियों के अनुभव साझा करना और संभावित लाभार्थियों का चयन तथा नामांकन सुनिश्चित करना यात्रा का उद्देश्य है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com