सीएम कल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वर्चुअली करेंगे स्मार्ट फोन का वितरण

भोपाल, मध्यप्रदेश : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 02 फरवरी को सुबह 11 बजे पोषण अभियान के तहत सीहोर जिले की 200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन का वर्चुअली वितरण करेंगे।
CM आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वर्चुअली करेंगे स्मार्ट फोन का वितरण
CM आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वर्चुअली करेंगे स्मार्ट फोन का वितरणSocial Media
Published on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 02 फरवरी को सुबह 11 बजे पोषण अभियान के तहत सीहोर जिले की 200 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन का वर्चुअली वितरण करेंगे। जिले के प्रभारी एवं स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी भी मौजूद रहेंगे।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान का संचालन प्रदेश के सभी 52 जिलों की 453 एकीकृत बाल विकास परियोजना में स्वीकृत 97,135 आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों से किया जा रहा है। सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी आधारित वास्तविक समयबद्ध निगरानी मोबाइल आधारित पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन से की जाती है। पूर्व में 16 जिलों की 27,817 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन एवं 972 पर्यवेक्षकों को टेबलेट वितरित किए जा चुके हैं। शेष 36 जिलों की 69,316 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा 2,429 पर्यवेक्षकों को स्मार्ट फोन क्रय कर जिला स्तरों से वितरित किए जा रहे हैं।

स्मार्ट फोन से पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन का उपयोग कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों में दी जाने वाली सेवाओं की दैनिक जानकारी प्रविष्ट की जाती है। जानकारी का अनुश्रवण ब्लॉक, जिला एवं राज्य स्तर पर प्रतिदिन किया जाता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्मार्ट फोन पर पोषण ट्रैकर का उपयोग करने से जहां प्रतिदिन रजिस्टरों के संधारण का काम कम होगा, वहीं एप्लीकेशन के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को प्रतिदिन दैनिक कार्यों के संबंध में तैयार सूचना प्राप्त होगी कि उन्हें गृह भेंट में टीकाकरण तथा अन्य सेवाओं के लिए किन हितग्राहियों को चुनना है तथा किन हितग्राहियों के घरों में जाकर परामर्श देना है।

हितग्राहियों की निगरानी करना होगा आसान :

पोषण ट्रेकर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज समस्त हितग्राहियों की सूची अपने मोबाइल पर कहीं भी किसी भी समय पर देख सकती हैं, जिससे हितग्राहियों की निगरानी करना आसान होगा। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज 0 से 5 साल तक के बच्चों की वृद्धि की निगरानी भी आसान होगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों का वजन एवं ऊंचाई दर्ज करने पर तत्काल बच्चे के कुपोषण का स्तर परिलक्षित होने लगेगा।

अब नहीं भरना पड़ेगा ग्रोथ रजिस्टर :

अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को ग्रोथ रजिस्टर नहीं भरना पड़ेगा। पोषण ट्रेकर एप्लीकेशन के संचालन के लिए नेट कनेक्टिविटी के लिए प्रदेश की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 200 रुपए प्रति माह का भुगतान किया जा रहा है। एप्लीकेशन में निर्धारित मापदंडों अनुसार जानकारी भरने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 500 रुपए की राशि तथा आंगनबाड़ी सहायिका को 250 रुपए की राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com