भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बीच ही लगातार मुलाकातों का दौर लगातार जारी है, इस बीच आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) दिल्ली प्रवास पर रहेंगे, वे इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं रसायन, उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया के साथ बैठक करेंगे।
आज सीएम दोपहर में दिल्ली के लिए भरेंगे उड़ान :
मिली जानकारी मुताबिक आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर में दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे, सीएम शिवराज सिंह चौहान दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकत करेंगे। इसके बाद सीएम शिवराज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात करेंगे।
सीएमओ (CMO) से मिली जानकारी के अनुसार-
आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 9 बजे भोपाल से उत्तर प्रदेश जाएंगे, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम नरौरा में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कल्याण सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लखनऊ से दिल्ली जाएंगे, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार CM की मांडविया से मुलाकात दोपहर 12:30 बजे होना थी, लेकिन यूपी जाने के चलते इसमें बदलाव किया गया है।
इन विषयों पर करेंगे चर्चा :
एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं रसायन, उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) से मुलाकात कर यूरिया खाद की आपूर्ति और वैक्सीन को लेकर चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री फंड को लेकर वित्त मंत्री निर्मला से कर सकते हैं अनुरोध :
वहीं, मुख्यमंत्री केंद्रीय योजनाओं में मध्य प्रदेश की हिस्सेदारी और इनके लिए रुके फंड को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अनुरोध कर सकते हैं। शिवराज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से उस योजना को लेकर भी बात कर सकते हैं, जिसमें यह प्रस्ताव है कि आत्मनिर्भर भारत योजना में राज्य सुधार करेंगे।
आपको बताते चलें कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) मध्यप्रदेश के कई जिलों का का दौरा कर चुके हैं। नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें- बीना और सीहोर के दौरे पर सीएम शिवराज
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।