भोपाल में 20 जनवरी से बैरागढ़ से हटेगा BRTS कॉरिडोर, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिए निर्देश

BRTS Corridor Will Be Removed From Bairagarh From January 20 : सीएम यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया।
BRTS भोपाल को हटाने के संबंध में कार्ययोजना पर चर्चा
BRTS भोपाल को हटाने के संबंध में कार्ययोजना पर चर्चाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • सीएम ने बीआरटीएस कॉरिडोर भोपाल को हटाने के संबंध में बैठक ली

  • इस बैठक में सीएम मोहन यादव ने दिशा-निर्देश दिए।

  • इस बैठक में नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री भी उपस्थित रही

भोपाल, मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल में 20 जनवरी से बैरागढ़ से BRTS को हटाए जाने की शुरुआत होगी। ये काम तय समय सीमा में पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीआरटीएस को हटाए जाने के संबंध में अधिकारियों के साथ कार्ययोजना पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, ये काम तय समय सीमा में पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि, बीआरटीएस कॉरिडोर यातायात में सुगमता और जन सुविधा के लिए हटाए जा रहे हैं।

बैठक में लिया गया ये निर्णय :

सीएम यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि, भोपाल के BRTS कॉरिडोर को हटाने का कार्य बैरागढ़ से आरंभ किया जाएगा। कॉरिडोर हटाने का कार्य बैरागढ़ से 20 जनवरी को किया जाएगा, अगले तीन माह में चरणबद्ध रूप से शहर के सभी भागों से कॉरिडोर हटा दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीआरटीएस कॉरिडोर यातायात में सुगमता और जन सुविधा के लिए हटाए जा रहे हैं। अतः जहां ट्रैफिक का दबाव सर्वाधिक हो, वहीं से BRTS कॉरिडोर हटाने का कार्य आरंभ किया जाए। जन सुविधा को देखते हुए कॉरिडोर हटाने का कार्य रात में हो और पुलिस से समन्वय करते हुए इस संपूर्ण अवधि में शहर में सुगम तथा सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

बीआरटीएस कॉरिडोर यातायात में सुगमता और जन सुविधा के लिए हटाए जा रहे हैं। अतः कॉरिडोर हटाने का कार्य रात में किया जाए और पुलिस से समन्वय करते हुए कॉरिडोर हटाने की संपूर्ण अवधि में शहर में सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

पिछले दिनों CM ने बीआरटीएस कॉरीडोर हटाने के दिये थे निर्देश

बता दें, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में पिछले दिनों भोपाल में यातायात सुगम बनाने के लिये बीआरटीएस कॉरीडोर हटाने के निर्देश दिये थे। भोपाल में यातायात सुगम बनाने के लिये 24 किलोमीटर लम्बाई के बीआरटीएस कॉरीडोर को हटाने की कार्ययोजना तैयार किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com