श्री सिद्ध रघुनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर CM ने श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिवस का किया आरंभ

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तुलसी मानस भवन स्थित श्री सिद्ध रघुनाथ मंदिर में विधि विधान से पूजा की, इस अवसर पर मन्दिर परिसर में सफाई भी की।
श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह
श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोहSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

हाइलाइट्स :

  • भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पुनीत दिवस का आरंभ

  • आज सीएम श्री सिद्ध रघुनाथ मंदिर में विधि विधान से पूजा की

  • इस अवसर पर मन्दिर परिसर में सीएम ने सफाई भी की

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पुनीत दिवस का आरंभ तुलसी मानस भवन स्थित श्री सिद्ध रघुनाथ मंदिर में विधि विधान से पूजा- अर्चना कर किया। इस अवसर पर मन्दिर परिसर में सीएम ने सफाई भी की।

अयोध्या में प्रभु श्रीराम के स्वागत को लेकर पूरा देश राममय है:

मुख्यमंत्री ने कहा- अयोध्या में प्रभु श्रीराम के स्वागत को लेकर पूरा देश राममय है....वह पल अब और भी निकट है, जब हमारे रामलला अपने भव्‍य एवं दिव्‍य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। ये खुशियां कई सालों के इंतजार की हैं और इन खुशियों का बस एक ही नारा है... “जय श्री राम”

जय श्रीराम 500 वर्षोंं की प्रतीक्षा और संघर्ष पर लगा विराम, अयोध्या में पधार गए हमारे प्रभु श्रीराम।
BJP

सीएम ने बताया कि, आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित भव्य आतिशबाजी उत्सव में साथियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ 5100 दीप प्रज्ज्वलित कर आतिशबाजी का आनंद लिया। साथ ही प्रदेश कार्यालय स्थित शिव मंदिर में दिव्यांग रामभक्तों के साथ ब्रेल लिपि में आयोजित अखण्ड रामायण पाठ में सम्मिलित होकर प्रभु श्रीराम का सुमिरन किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com