CM शिवराज ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश। CM शिवराज ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीं और प्रदेश की जनता से होली तथा अन्य त्यौहारों पर संयम-अनुशासन बनाए रखने की अपील की।
CM शिवराज ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी
CM शिवराज ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दीPriyanka Yadav-RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है बता दें कि मध्यप्रदेश के भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, खरगोन, रतलाम, खंडवा और विदिशा में कोरोना के प्रकरण बढ़ रहे हैं, इसे रोकने के लिए सावधानी, सतर्कता और अनुशासन की जरूरत है। कोरोना संकट के बीच आज होलिका दहन है वही 29 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी।

CM ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को दी होली की शुभकामनाएं

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी और कहा कि त्यौहार आरंभ हो रहे हैं, उत्सव और आनंद हमारी परंपरा है लेकिन जब आपात स्थिति हो, तो इनको मनाने के तरीके बदलने होंगे।

सीएम ने ट्वीट कर की ये अपील :

सीएम ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की जनता से होली तथा अन्य त्यौहारों पर संयम और अनुशासन बनाए रखने की अपील की, मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा "मेरी होली-मेरे घर" का पालन करते हुए घर पर ही होली मनाएं, उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी प्रतिवर्ष उत्साह से सभी लोगों के साथ होली मनाता था। इस वर्ष कोरोना के संक्रमण को देखते हुए मैंने "मेरी होली-मेरे घर" का पालन करते हुए परिवार के साथ ही होली मनाने का निर्णय लिया है।

सीएम शिवराज ने कहा कि हमारे त्योहार महत्वपूर्ण हैं, लेकिन कोविड संक्रमण को रोकने के लिए हम ये त्योहार परिवार के साथ घर पर भी मना सकते हैं। सीएम शिवराज ने कहा कि संक्रमण रोकने के लिये मैं आपका सहयोग चाहता हूं, सरकार अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी, आपका सहयोग जरूरी है।

इस संक्रमण से बचने के तीन उपाय हैं-

1- मास्क लगाना,

2- सोशल डिस्टेंसिंग, आपस में दूरी बनाए रखना,

3- बार-बार अपने हाथों को साबुन या सैनेटाईजर से साफ करना है

नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबर- मुख्यमंत्री ने कोरोना को हराने और प्रदेश को जिताने प्रदेशवासियों को दिया सन्देश

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com