'संत रविदास महाकुंभ' कार्यक्रम
'संत रविदास महाकुंभ' कार्यक्रमSocial Media

सागर में आज 'संत रविदास महाकुंभ' कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम शिवराज, सुरक्षा के किये पुख्ता इंतजाम

मध्यप्रदेश: रविदास जयंती (Ravidas jayanti) के अवसर पर सागर में रविदास महाकुंभ का आयोजन 8 फरवरी को किया जा रहा है। जिसमे में प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे।
Published on

मध्यप्रदेश। हर साल लगने वाले इस महाकुंभ मेला का आयोजन आज यानी 8 फरवरी को किया जा रहा है। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इसमें शामिल होंगे। राज्य स्तरीय संत शिरोमणि रविदास महाकुंभ में अनुसूचित-जाति वर्ग की प्रतिभाओं का सम्मान और उद्यमियों की ओर से बनाए गए उत्पादों को प्रदर्शित कराने के लिए विशेष प्रदर्शनी की व्यवस्थाएं भी की गई हैं।

इस महाकुंभ मेले की तैयारों की समीक्षा मुख्यमंत्री ने की थी, जिसमे उन्होंने लोगो की सुविधा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया था। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा द्वारा लगातार तैयारियां की जा रही है।

एससी(SC) वोटर के लिए कर सकती है बड़ी घोषणाएं:

महाकुम्भ का मेला हर साल लगता है पर इस बार खास बात ये है कि इस साल चुनावी माहौल है, जिसके चलते विरोधी पार्टी भी लगातार यात्राएं और दौरे कर रही है। ऐसे में आज शिवराज सरकार के भी एससी(SC) वोटर के लिए बड़ी घोषणा करने के आसार नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सीएम शिवराज 291 करोड़ के लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास होगा। महाकुंभ में सागर के साथ दमोह, टीकमगढ़, विदिशा, रायसेन, गुना, नरसिंहपुर, जबलपुर, भोपाल, अशोकनगर, छतरपुर, पन्ना और निवाड़ी सहित अन्य जिलों से अनुयायी शामिल होंगे।

बता दें सीएम शिवराज ने इससे पहले मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए थे। अनुसूचित-जाति वर्ग के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों से अधिक से अधिक व्यक्तियों को जोड़ने के लिए भी गतिविधियां संचालित हों। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक समरसता, समानता और समदर्शिता के साथ अनुसूचित-जाति तथा वंचित समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास है।

महाकुंभ से प्रदेश के सभी जिलों को जोड़ा जाए। इस मौके पर मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव श्रीमती पल्लवी जैन गोविल उपस्थित थे। सागर कमिश्नर व कलेक्टर वर्चुअली शामिल हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com