सीएम चौहान 24 जनवरी को आंगनबाड़ी केंद्र-वन स्टॉप सेंटर का करेंगे लोकार्पण

भोपाल, मध्यप्रदेश : राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के विभिन्न जिलों के 503 आगँनवाड़ी केन्द्र और 12 वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण करेंगे।
आज सीएम चार चुनावी सभाएं करेंगे संबोधित
आज सीएम चार चुनावी सभाएं करेंगे संबोधितSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। शिवराज सरकार मध्यप्रदेश को "आत्मनिर्भर प्रदेश" बनने के लिए सतत प्रयास कर रही हैं, कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में कई योजनाओं पर कार्य तेजी से जारी हैं, मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत ‘पंख अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान वर्चुअल माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्र और वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण भी करेंगे।

24 जनवरी को भोपाल के मिंटो हॉल में होगा कार्यक्रम :

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 जनवरी "अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस" पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत "पंख अभियान" का शुरू करेंगे, CM चौहान राष्ट्रीय बालिका दिवस पर अपरान्ह 3 बजे भोपाल के मिंटो हॉल में आयोजित ‘पंख अभियान’ के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों के 503 नए आंगनबाड़ी केंद्र और 12 वन स्टॉप सेंटर का लोकार्पण करेंगे।

सीएम इन जिलों में आंगनबाड़ी केन्द्रों का करेंगे लोकर्पण :

इसमें सीहोर में 5 आगँनवाड़ी केन्द्र, रायसेन, खरगोन और विदिशा में दो-दो, भिंड में 21, मुरैना में 15, श्योपुर, अशोकनगर, दतिया में 3-3, शिवपुरी में 5, ग्वालियर में 7, बैतूल में 27, होशंगाबाद एवं अलीराजपुर में 15-15, हरदा में 8, बडवानी, झाबुआ में 11-11, बुरहानपुर, खंडवा में 10-10, मण्डला में 44 आंगनवाड़ी केन्द्रों को लोकापर्ण करेंगे। इसी प्रकार डिण्डोरी में 29, छिन्दवाड़ा में 11, बालाघाट, कटनी में 7-7, नरसिंहपुर में 4, सिंवनी, जबलपुर तथा देवास में 1-1, सतना में 35, रीवा में 31, सिंगरौली में 26, सीधी में 6, छतरपुर में 32, सागर में 23, पन्ना में 9, दमोह में 5, टीकमगढ़ में 4, अनुपपुर में 15, शहडोल में 6, उज्जैन में 11, मंदसौर में 7, आगर-मालवा में 6, नीमच में 4 और शाजापुर में 3 आंगनबाड़ी केन्द्रों का लोकर्पण होगा।

सीएम इन जिलों में वन स्टॉप सेंटर भवन का करेंगे ई-लोकार्पण

वही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अलीराजपुर, बालाघाट, धार, डिण्डोरी, गुना, झाबुआ, रीवा, शहडोल, श्योपुर, सीधी, उमरिया, तथा सीहोर के नवनिर्मित वन स्टॉप सेंटर भवन का ई-लोकार्पण भी करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com