सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर सीएम ने कांग्रेस को दी चेतावनी
सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर सीएम ने कांग्रेस को दी चेतावनीSocial Media

सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर सीएम शिवराज ने कांग्रेस को दी चेतावनी, कही ये बात...

MP News: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस को चेतावनी दी है कि धर्म को अपमानित करने का कांग्रेस का षड्यंत्र किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा।
Published on

हाइलाइट्स-

  • सनातन धर्म पर विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा

  • अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस को चेतावनी दी है

  • सीएम ने कहा- धर्म को अपमानित करने का कांग्रेस का षड्यंत्र किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा

MP News: सनातन धर्म पर विवादित बयानों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने सनातन धर्म पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस को चेतावनी दी है कि वह आग से खेलने का काम न करे और राजनीति में धर्म को अपमानित करने का उसका षड्यंत्र किसी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा।

सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा-

आज जन आशीर्वाद यात्रा के तहत रोड शो के उपरांत खरगोन जिले के सनावद स्थित मंडी परिसर में सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हाल ही में अवर्षा की स्थिति के चलते महाकाल में की गयी उनकी प्रार्थना फलीभूत हुई। उन्होंने कहा कि अंतरात्मा से प्रार्थना करें तो ईश्वर उसे सुनता है जबकि दूसरी ओर कांग्रेस समर्थक दल सनातन धर्म, हिन्दू धर्म और सनातन परंपरा को वायरस, डेंगू, मलेरिया और एड्स की संज्ञा देकर अपमानित कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म का अपमान कोई सहन नहीं करेगा। सनातन का अर्थ वसुधैव कुटुंबकम, जियो और जीने दो, धर्म की जय, अधर्म का नाश ,विश्व कल्याण और प्राणियों में सछ्वाव है। उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म सबके मंगल, सुखी, निरोग होने और कल्याण की बात करता है। उन्होंने प्रस्ताव पारित करते हुए उपस्थित जन समूह से शपथ दिलवाई कि वह सनातन धर्म की निंदा व अपमान सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरा विश्व सनातन परंपराओं को अपना रहा है। वसुदधैव कुटुंबकम, योग, गीता पूरी दुनिया में पहुंच गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं, लेकिन सनातन के अपमान को कतई सहन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। भारतीय जनता पार्टी की सरकार का मतलब है गरीबों की जिंदगी बेहतर करना।

CM ने प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हर वर्ग के लिए कई योजनाएं दी जबकि कमलनाथ सरकार ने आते ही इन्हें छीन कर बंद कर दिया। उन्होंने घोषणा की कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छूट गए लोगों को मुख्यमंत्री आवास योजना में जोड़ा जाएगा। अगले वर्ष से 60 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी लैपटॉप मिलेगा, इसके अलावा कक्षा 12 में प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को स्कूटी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में बचे हुए किसान और गरीबों को भी शीघ्र ही शामिल कर लिया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com