भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच भी मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए कई योजनाओं को लेकर नई-नई व्यवस्था बना रही है, बता दें कि, आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने मंदसौर में RT-PCR लैब का वर्चुअल लोकार्पण किया है।
वीसी के माध्यम से सीएम ने RT-PCR लैब का किया लोकार्पण :
मिली जानकारी के मुताबिक आज मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंदसौर में नवनिर्मित RT-PCR लैब का लोकार्पण किया है, इस बीच सीएम ने कहा- मंदसौर के समाजसेवियों ने कमाल का काम किया है। अस्पताल का कायाकल्प कर डाला। RT-PCR लैब के साथ, सीटी स्कैन से लेकर प्लाज्मा तक एक नई व्यवस्था खड़ी की और 250 ऑक्सीजन बेड तैयार है। कोविड से तीसरे लहर के मुकाबले की मंदसौर ने पूरी तैयारी की है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा-
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि मंदसौर के सभी धर्मगुरूओं को, सभी प्रबुद्धजन, वरिष्ठगण, हमारे सभी प्रोफेसर, चिकित्सक, समाजसेवी, स्वयंसेवी संस्थाओं, जिला प्रशासन की टीम, जिन्होंने कोरोना से निपटने और नियंत्रित करने के जो प्रयास किये उसके लिये मैं आपको धन्यवाद देता हूं, मंदसौर अद्भुत शहर है। यहां सेवा, सहयोग की भावना जबरदस्त है। मंदसौर उदाहरण बन सकता है कोरोना संकट को रोकने के अनुकूल व्यवहार का। सब काम चलें, लेकिन मास्क लगा रहे और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें।
हमारे कई भाई-बहन कर्मचारी कोविड के दौरान संक्रमित होकर दुनिया से चले गए। मैं उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं। हमने तय किया है कि हमारे दिवंगत कर्मचारियों के पात्र आश्रितों को उसी पोस्ट पर अनुकंपा नियुक्ति देंगे। आज 24 को अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा
जिन बच्चों के माता-पिता कोरोना के कारण नहीं रहे, उन बच्चें की चिंता हम करेंगे: CM
सीएम बोले- हमारे कई भाई-बहन कोरोना के कारण हमें छोड़कर चले गये, मैं उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं, वहीं, सीएम ने कहा कि जिन बच्चों के माता-पिता कोरोना के कारण नहीं रहे, उन बच्चों की चिंता हम करेंगे। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अद्भुत योजना है, हमारे रहते हुए कोई बच्चा अनाथ नहीं होगा। वह हमारे बच्चे हैं। हम उनकी शिक्षा, आश्रय, भोजन आदि की व्यवस्था करेंगे। वह पढ़-लिख कर ठीक दिशा में जाए इस पर कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।