दमोह, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच भी मध्यप्रदेश में कई योजनाओं पर कार्य तेजी से जारी हैं, आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह में आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के 20 लाख किसानों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 400 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से ट्रांसफर की, योजना में प्रदेश के किसानों को 2-2 हजार की दो समान किस्तों में 4000 की राशि दी जाती है।
बता दें कि सीएम ने दमोह के तहसील ग्राउंड में आयोजित मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के राज्य स्तरीय हितलाभ वितरण कार्यक्रम की कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलित कर शुरुआत की, सीएम चौहान प्रदेश के 20 लाख किसानों के बैंक खातों में 400 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की वही सीएम ने आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकासकार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास और लोकार्पण किया।
सीएम ने दमोह में आयोजित मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के राज्य स्तरीय हितलाभ वितरण कार्यक्रम में सभा को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री से संवाद में सतना जिले के लवकेश यादव ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की सराहना की, लवकेश ने बताया कि इस बार उन्होंने चना और गेहूं की बुवाई की है। CM ने उन्हें समर्थन मूल्य पर चना-गेहूं खरीदने का आश्वासन दिया और शुभकामनाएं दीं।
CM चौहान से देवास के बलराम प्रजापति ने संवाद किया, प्रजापति ने बताया कि वे तीन बीघा पर खेती करते हैं। उन्होंने बताया कि राहत की राशि का पैसा उन्हें मिल चुका है। पीएम सम्मान निधि की छह किस्त और मुख्यमंत्री किसान कल्याण की एक किस्त मिल चुकी है।
मुख्यमंत्री से संवाद में शिवपुरी के पन्नालाल कुशवाह ने बताया कि लगभग 5 बीघा जमीन उनके पास है। इस साल गेहूं की बुवाई की है। कुशवाह ने बताया कि उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ मिला है।
दमोह में आयोजित कार्यक्रम में शिवराज ने कहा-
सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज प्रदेश के 20 लाख किसानों के खातों में 400 करोड़ रुपये अभी डाले हैं। अगले माह फिर 400 करोड़ डालूंगा। किसान भाइयों, कीट व्याधि के कारण पिछले साल फसल नुकसान के 1500 करोड़ रुपये भी बैंक खातों में डालूंगा।
सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना
सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों को धोखा देने वाली कांग्रेस सरकार ने एक नहीं, अनेक वचन दिये थे और कोई पूरे नहीं किये। न किसानों का कर्जा माफ हुआ और न ही बेरोजगारों को भत्ता दिया और तो और बेटियों के कन्यादान का भी ये पैसा खा गये।
वर्ष 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने अनेक झूठे वादे प्रदेश की भोली जनता के साथ किये, कहा गया कि किसानों का कर्ज़ 10 दिन के अंदर कर देंगे। कर्जमाफी के नाम पर प्रमाणपत्र बाँट दिए गए, पैसे खाते में आये ही नहीं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।