दमोह में 'हिजाब' मामले पर CM शिवराज ने लिया संज्ञान, कलेक्टर को दिए जांच के निर्देश
दमोह, मध्य प्रदेश। दमोह के गंगा जमुना स्कूल में गैर इस्लामिक लड़कियों को तथा कथित रूप से हिजाब पहनाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में जहां बुधवार को हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया था वहीं अब केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने भी सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मुख्यमंत्री ने भी इस मामले में अब कलेक्टर को जांच के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के दमोह जिले में मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी गंगा जमना हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित करती है। इस स्कूल में विभिन्न समुदायों के बच्चे पढ़ते हैं। हाल ही में प्रदेश में हायर सेकेंडरी का रिजल्ट घोषित हुआ, तो संस्था ने अपने स्कूल के टॉपर्स का एक पोस्टर लगाया। इस पोस्टर में मुस्लिम बच्चों के साथ चार हिंदू लड़कियों की तस्वीर भी लगाई गई। इन लड़कियों को भी हिजाब में दिखाया गया। सोशल मीडिया पर यह पोस्टर वायरल हुआ, तो यह मामला प्रकाश में आया।
कलेक्टर ने कही यह बात:
वहीं, इस मामले को लेकर कलेक्टर ने तुरंत ट्वीट करते हुए कहा कि, "मामला संज्ञान में आने के बाद जांच कराई गई थी और ऐसा कुछ भी नहीं है, सब कुछ ठीक-ठाक है एसपी ने भी इस मामले में क्लीन चिट दे दी, लेकिन बुधवार को हिंदू संगठन सक्रिय हो गए और बड़ी संख्या में एकत्र होकर स्कूल के खिलाफ न केवल नारेबाजी की बल्कि सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन भी दे डाला।"
दमोह सांसद प्रहलाद पटेल ने कही यह बात:
वहीं, केंद्रीय मंत्री और दमोह सांसद प्रहलाद पटेल ने हिजाब मामले में कहा कि, "ऐसी मंशा रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। मैं चाहूंगा कि, प्रशासन इस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें। साथ ही गृहमंत्री का धन्यवाद जिन्होंने इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने की प्रशासन को निर्देश दिए।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।