भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी की राजधानी भोपाल में रविवार को सीएम शिवराज सिंह ने बीजेपी कार्यालय पहुंचकर विधिवत रूप से सुलोचना रावत और उनके बेटे विशाल को पार्टी की सदस्यता दिलाई। बता दें कि, भाजपा कार्यालय में हुए इस कार्यक्रम में प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, विशाल रावत, मंत्री राजवर्धन दत्तिगांव समेत नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह भई भी मौजूद रहे।
सीएम ने ट्वीट कर कहा कि- जनसेवा के लिए समर्पित, बहन श्रीमती सुलोचना रावत जी एवं युवाओं के कल्याण के लिए कार्य कर रहे विशाल रावत जी का भाजपा परिवार में हृदय से स्वागत करता हूं। भाजपा की सदस्यता लेते वक्त सुलोचना रावत भावुक हो गई, सुलोचना रावत ने कहा- हमने हमेशा सेवा का काम किया है। अलीराजपुर जोबट का विकास हो साथ ही नल जल योजना से क्षेत्रवासियों को लाभ दिया जाएगा। इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सुलोचना रावत को बधाई दी और कहा कि जनजातीय क्षेत्र के विकास की बात करते रहे, लेकिन काम बीजेपी सरकार ने किया।
CM ने कमलनाथ पर जमकर साधा निशाना :
वहीं, रविवार को भाजपा कार्यालय में पूर्व विधायक सुलोचना रावत और उनके बेटे विशाल को भाजपा की सदस्यता दिलाने के बाद मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि- अपना घर संभाल नहीं पा रहे, बिकाऊ की बात करते हैं।
सीएम ने किया ट्वीट
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- कमलनाथ आप अपना घर तो देखते नहीं हो! लोगों का सम्मान करना जानते नहीं हो, दिल्ली से लेकर भोपाल तक यही हाल है कांग्रेस का। उधर राहुल बाबा उजाड़ने में लगे हुए हैं, अच्छी खासी चलती पंजाब की सरकार का कबाड़ा कर दिया और हमें दोष दे रहे हैं।
कमलनाथ के रेस लगाने वाले बयान पर सीएम का पलटवार
वहीं, एक दिन पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान को रेस लगाने की चुनौती दे दी थी, कमलनाथ ने कहा था कि- शिवराज जी, मैं आपको चुनौती देता हूं, कैसी रेस लगानी है, आइए लगाते हैं। कमलनाथ के रेस लगाने वाले बयान पर आज सीएम शिवराज ने पलटवार करते हुए कहा- मैं कमलनाथ के साथ रेस करने का पाप कभी नहीं कर सकता। मैं उनका कोई दुश्मन नहीं हूं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।