कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन को लेकर CM शिवराज ने कांग्रेस पर किया जोरदार कटाक्ष
भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्यप्रदेश में शिवराज की भाजपा सरकार और विपक्ष पार्टी कांग्रेस के बीच वार पलटवार का सिलसिला लगातार जारी है। अब आज सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन को लेकर कांग्रेस पर जोरदार तंज कसा है।
कांग्रेस महाधिवेशन के विज्ञापन को लेकर साधा निशाना :
इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय महाधिवेशन के विज्ञापन के दौरान छपाई गई फोटो को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- मुझे आश्चर्य है कि कांग्रेस ने राष्ट्रीय अधिवेशन के जो विज्ञापन दिए, उनमें महात्मा गांधी जी का फोटो लगाया। गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस को आजादी के बाद भंग कर देना चाहिए। कांग्रेस ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का फोटो लगाया, जिन्हें चुनाव में हराने का काम कांग्रेस ने किया।
कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की फोटो लगाई, जिन्होंने कांग्रेसी छोड़ दी थी और देश की आजादी के लिए प्रभावशाली रास्ता चुना था। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की फोटो लगाई लगाई, जिन्हें कांग्रेस ने हमेशा अपमानित करने का काम किया।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से एक अन्य ट्वीट के जरिए यह बात भी कही गई कि, "कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय अधिवेशन में सिर्फ राजनीतिक लाभ के लिए जो फोटो लगाएं हैं, उसका उन्हें कोई नैतिक अधिकार ही नहीं है। पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिंह राव जी की फोटो लगा ली, जबकि कांग्रेस ने उनका अंतिम संस्कार तक ढंग से नहीं होने दिया था।"
बता दें कि, छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन का कल रविवार को आखिरी दिन था। तो वहीं, कांग्रेस के इस महाधिवेशन के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह नजर आ रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।