स्माइल फॉर ऑल सोसायटी के सदस्यों के साथ CM शिवराज ने लगाए नीम और पीपल के पौधे

भोपाल, मध्य प्रदेश। पौधरोपण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज बुधवार को भोपाल में बरगद, नीम और पीपल के पौधे लगाए हैं।
CM शिवराज ने लगाए नीम और पीपल के पौधे
CM शिवराज ने लगाए नीम और पीपल के पौधेSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्य प्रदेश। पौधरोपण की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) रोजाना पौधरोपण करते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुधवार को भोपाल में बरगद, नीम और पीपल के पौधे लगाए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर के जरिए दी है।

CM ने लगाए नीम और पीपल के पौधे:

आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के स्मार्ट सिटी उद्यान में बरगद, नीम और पीपल के पौधे लगाए हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "स्कूली शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए समर्पित स्माइल फॉर ऑल सोसाइटी के श्री अंकित यादव, सुश्री आयुषी ठाकुर और श्री प्रशांत सोनी के साथ स्मार्ट सिटी उद्यान में नीम और पीपल के पौधे रोपित किए।"

सीएम शिवराज ने कही यह बात:

पौधरोपण करने के बाद सीएम शिवराज ने कहा कि, "स्माइल फॉर ऑल सोसाइटी ने अब तक 1000 से अधिक बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था की है। सोसाइटी से लगभग 700 लोग जुड़े हैं, जो मदद प्रदान करते हैं। इस पुनीत एवं अभिनंदनीय कार्य के लिए आप सभी को शुभकामनाएं।"

बता दें कि, स्माइल फॉर ऑल सोसाइटी ने अब तक 1000 से अधिक वंचित बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। सोसाइटी से लगभग 700 परोपकारी लोग जुड़े हैं ,जो दान के माध्यम से बच्चों की शिक्षा का खर्च वहन करते हैं और बच्चों की अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं।

नीम के औषधीय गुण:

आपको बता दें कि, नीम को औषधीय गुणों से भरपूर माना गया है। नीम में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं। जबकि पीपल को देव वृक्ष माना गया है, वहीं इसका आयुर्वेद में भी महत्व है।

बताते चलें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोजाना अपने संकल्प के तहत पौधरोपण करते है। सीएम कितने भी व्यस्त हो वो प्रतिदिन समय निकालकर रोजाना पौधरोपण करते है। इसके साथ ही वो सभी देशवासियों को पौधरोपण करने के लिए भी कहते हैं। सीएम अब तक कई पौधे लगा चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com