सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में नाइट सफारी कर सकते हैं सीएम शिवराजसिंह चौहान
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लगातार दूसरी रात राजधानी से बाहर रहेंगे। मुख्यमंत्री ने रविवार रात को भी राजधानी से बाहर बैतूल जिले के धपड़ा माल में रात्रि-विश्राम किया और सबेरे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में भ्रमण का आनंद लिया, वहीं सोमवार को भी रात में वे चूरना फारेस्ट रेस्ट हाउस के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि सीएम यहां सोमवार रात्रि में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में नाइट सफारी कर सकते हैं। सीएम के साथ परिवार भी साथ है।
इधर मंगलवार को मुख्यमंत्री की राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्तता के चलते कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गई है। सामान्य तौर पर कैबिनेट की बैठक प्रति मंगलवार होती है। पहले कैबिनेट के लिए सुबह 11.00 बजे का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया गया। अभी कैबिनेट के लिए नई तारीख तय नहीं की गई है। कल शाम 4 बजे भाजपा कोर कमेटी की बैठक होना है। मुख्यमंत्री कल दोपहर तक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व का भ्रमण कर राजधानी वापस आएंगे। मुख्यमंत्री का एक दिनी रात्रि विश्राम तो राजधानी से बाहर होता रहा है, लेकिन प्रदेश में रहने के दौरान भी लगातार दो रात्रि राजधानी से बाहर रहने के मामले कम ही होते हैं।
स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर 18 अप्रैल को वीसी करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 18 अप्रैल को रात 9 बजे स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 की तैयारियों संबंधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा करेंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया, कमिश्नर एवं कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी शामिल होंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।