शिक्षक दिवस के मौके पर सीएम शिवराज, नरोत्तम मिश्रा समेत प्रदेश के इन नेताओं ने दी बधाई
भोपाल, मध्य प्रदेश। भारत में शिक्षक को भगवान से पहले का दर्जा दिया जाता है। ऐसे में भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teacher Day) मनाया जाता है। इस दिन देश के प्रथम उप राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) को याद किया जाता है। ऐसे में आज मध्य प्रदेश के नेताओं ने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उन्हें नमन किया है। इसके साथ ही सभी प्रदेश वासियों को शिक्षक दिवस की बधाई दी है।
सीएम शिवराज ने कही यह बात:
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सोशल मीडिया के जरिए सभी को शिक्षक दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इसके साथ ही उन्होंने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया है।
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि, "आज Teachers Day के शुभ अवसर पर सभी गुरुजनों को सादर प्रणाम कर शुभकामनाएं देता हूं। मध्यप्रदेश के नवनिर्माण में श्रद्धेय गुरुजनों का योगदान और सहयोग अतुलनीय है। नि:संदेह, आप सभी के आशीर्वाद से ही देश और प्रदेश नवनिर्माण के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर है।"
महान शिक्षाविद, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर कोटिश: नमन् करता हूं: सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया- शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है, जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करे।-सर्वपल्ली जी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "भारत के पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षाविद, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर कोटिश: नमन् करता हूं।" उन्होंने कहा कि, "महान शिक्षाविद्, श्रद्धेय डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने जिस शिक्षित और सामर्थ्यवान देश का सपना देखा था, उस भारत के निर्माण में मध्यप्रदेश अपना हरसंभव योगदान देने के लिए कटिबद्ध है।"
नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात:
मध्य प्रदेश के ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "कोई भी आजादी तब तक सच्ची नहीं होती,जब तक उसे विचारों की आजादी प्राप्त न हो' ऐसी सोच के प्रबल समर्थक, महान विचारक व शिक्षाविद, पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर सदर नमन।"
उन्होंने कहा कि, "देश का भविष्य बच्चों के हाथों में होता हैं और इस जिम्मेदारी के लिए उन्हें तैयार करने में शिक्षकों का बड़ा योगदान होता है। राष्ट्रनिर्माण में समर्पित शिक्षकों व समस्त देशवासियों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।"
देश के पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न से सम्मानित, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन। राष्ट्र के नव निर्माण में महनीय योगदान देने वाले सभी शिक्षकों को "शिक्षक दिवस" की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
पीसी शर्मा ने किया ट्वीट:
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने अपने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट किया- माता गुरु है, पिता भी गुरु है, अध्यापक भी गुरु है, जिससे भी कुछ सिखा है हमने, हमारे लिए हर वो शख्स गुरु है...!
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन एवं देशवासियों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!"
पूर्व राष्ट्रपति एवं महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन। शिक्षक दिवस के अवसर पर देश और समाज का मार्गदर्शन करने वाले शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं। #HappyTeachersDay2022
विश्वास सारंग
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।