मध्यप्रदेश में कोई कांटे - फांटे की टक्कर नहीं, पांचवी बार बन रही BJP सरकार- शिवराज सिंह चौहान
हाइलाइट्स :
3 दिसंबर को होगी मतगणना।
CM ने कहा, सरकार बनने में कोई संदेह नहीं।
17 नवम्बर को हुआ था मतदान।
भोपाल, मध्यप्रदेश। मतगणना से पहले प्रदेश में परिणामों को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी कयासों को नकारते हुए चुनाव परिणामों पर बड़ा दावा किया है। बुधनी में सीएम शिवराज मतदान के बाद पहली बार जनता के बीच पहुंचे थे। यहाँ पहुंचकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मध्यप्रदेश में कोई काँटे - फाँटे की टक्कर नहीं है। पाँचवीं बार बीजेपी की सरकार बनेगी।
बुधनी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मैंने जो कहा था वो पूरा होगा। 3 तारीख को आप देखेंगे फिर से पांचवी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी...कोई संदेह नहीं है। जो कहते हैं कांटे की टक्कर...कोई कांटे - फांटे की टक्कर नहीं है। कार्यकर्ताओं ने तो काम किया लेकिन लाड़ली बहनों से सारा कार्य निकाल दिया। जिस भी विधानसभा क्षेत्र में बाटी करो तो यहीं सुनने को मिलता है कि, लाड़ली बहनों ने सारा काम संभाल लिया, लेकिन जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद हमारे काम को मिला है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।