'विश्व युवा कौशल दिवस' पर CM शिवराज ने सभी को बधाई देते हुए कही यह बात

Bhopal, Madhya Pradesh: हर साल 15 जुलाई को दुनिया भर में विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) मनाया जाता है, विश्व युवा कौशल दिवस पर CM चौहान ने सभी को दी बधाई।
World Youth Skills Day
World Youth Skills DayPriyanka Yadav-RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। हर साल 15 जुलाई को दुनिया भर में विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day 2021 ) मनाया जाता है, बता दें कि यह दिवस युवाओं के कौशल विकास में निवेश के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है, विश्व युवा कौशल दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी को दी बधाई।

सीएम ने ट्वीट कर दी बधाई, कही ये बात

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर विश्व युवा कौशल दिवस पर सभी को हार्दिक बधाई दी है, इसी के साथ सीएम शिवराज ने कहा- विश्व युवा कौशल दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। बेहतर कौशल के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर प्राप्त हों। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत हैं।

साल 2015 से शुरू हुआ विश्व युवा कौशल दिवस

विश्व युवा कौशल दिवस (World Youth Skills Day) की स्थापना 11 नवंबर 2014 में संयुक्त राष्ट्र यूएन महासभा द्वारा की गई थी, जिसके बाद विश्व युवा कौशल दिवस की शुरुआत पहली बार 15 जुलाई, 2015 से की गई थी, इस दिन को मनाने का खास प्रयोजन, युवा वर्ग की स्किल और उनके कामों को डेवलप करना है, जिससे युवाओं को स्वरोजगार के साथ आत्मनिर्भर बनाया जा सके।

आपको बताते चलें कि विश्व युवा कौशल दिवस युवाओं के कौशल विकास में निवेश के महत्व में जागरूकता को बढ़ाने के उद्देश्य से मनाया जाता है, ये दिन युवाओं के लिए बहुत खास होता है. इस दिन युवाओं के लिए कई प्रकार की कौशल तकनीकी और व्यावसायिक शिक्षा प्रशिक्षण के लिए प्रतियोगिताएं कराई जाती हैं।

विश्व युवा कौशल दिवस पर आज सुबह 11 बजे PM राष्ट्र को करेंगे संबोधित :

मिली जानकारी के मुताबिक World Youth Skills Day 2021 के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज सुबह 11 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे और 76 नए जन शिक्षण संस्थानों की घोषणा करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com