चित्रकूट के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी : सीएम शिवराज

मध्यप्रदेश : MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चित्रकूट #गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का कन्या पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में सीएम ने कही ये बात...
चित्रकूट #गौरव दिवस
चित्रकूट #गौरव दिवसSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

मध्यप्रदेश। आज रामनवमी के पावन पर्व पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का चित्रकूट के आरोग्यधाम हेलीपैड पर पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने आत्मीय स्वागत किया। जिसके बाद पवित्र धरा चित्रकूट में सीएम शिवराज ने भगवान श्री कामतानाथ का सपत्नीक दर्शन-पूजन कर प्रदेश की प्रगति एवं नागरिकों के कल्याण के लिए प्रार्थना की।

रामनवमी के पावन पर्व पर 'चित्रकूट #गौरव दिवस'

चित्रकूट #गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्या पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने थाना भवन चित्रकूट सहित 111 करोड़ 65 लाख रुपए के 59 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

चित्रकूट में सीएम ने कही ये बात :

चित्रकूट में मुख्यमंत्री ने कहा- चित्रकूट के कण-कण में भगवान श्रीराम की कृपा बसी है। इसके गौरव और सम्मान की रक्षा के साथ विकास के हरसंभव उपाय करेंगे। चित्रकूट के विकास में धन की कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। सीएम बोले- मंदाकिनी मैया में जल प्रवाह के कारण घाटों का क्षरण हो रहा है, तो इसकी रोकथाम के लिए घाटों का नवनिर्माण किया जायेगा। इसके लिए 60% राशि भारत सरकार और शेष 40% प्रदेश सरकार द्वारा प्रदाय की जायेगी।

आगे सीएम शिवराज ने कहा कि, मेरे चित्रकूट के भाइयों-बहनों, स्वच्छता में इसे ऐसे चमका दीजिये कि भारत में इसकी अलग छटा दिखाई दे। इस अद्भुत नगर को हम सब मिलकर ऐसा बना दें कि जो यहां आये, इसे देखता ही रह जाये। मैं आज चित्रकूट में गदगद हूँ कि नगर के विकास के लिए खुद संत आगे आकर कार्य करने के लिए तत्पर हैं ।धन्य हैं ऐसे संत! प्रणाम है आपको, जब नगरवासी इतने प्रयत्न करेंगे तो मामा भी पीछे रहने वाला नहीं है।

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में चित्रकूट का गौरव दिवस कार्यक्रम :

  • चित्रकूट में मुख्यमंत्री ने पुलिस थाना भवन के लोकार्पण के अवसर पर पुलिस को सज्जनों के प्रति कोमल और दुष्टों के प्रति वज्र से कठोर रहने का संदेश दिया।

  • यहां सीएम ने आजीविका समूह द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन कर उत्पादों की जानकारी ली। उन्होंने स्वसहायता समूह की बहनों को उनके श्रेष्ठ कार्य के लिए बधाई और सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

  • मुख्यमंत्री ने चित्रकूट में कोल जनजातीय भाई-बहनों एवं बच्चों से मुलाकात की। वहीं, रामनवमी के पावन पर्व परसीएम ने साधु-संतों को प्रणाम कर रामनवमी की शुभकामनाएं दीं।

  • चित्रकूट में सीएम ने लाडली लक्ष्मी बेटियों से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेटियों की ऊर्जामयी उपस्थिति जीवन में शुभत्व और मंगल के प्रभाव में वृद्धि करती है। ये शक्ति का स्वरूप हैं। इनके कल्याण में ही प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com