विश्व कैंसर दिवस पर जागरूक रहने का लें संकल्प : सीएम शिवराज
World Cancer Day 2022 : दुनियाभर में आज विश्व कैंसर दिवस (World Cancer Day) मनाया जा रहा है। इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रतिवर्ष विश्व भर में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कही ये बात।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर कहा- जागरुकता और ज्ञान ऐसी पवित्र ज्योत है, जो आपको सदैव स्वस्थ एवं खुशहाल रखती है। कैंसर जैसी बीमारी का सही समय पर पता चल जाये और इलाज किया जाये, तो परिणाम अलग हो सकते हैं। आइये, World Cancer Day पर जागरुक रहने का संकल्प लें। आप स्वस्थ रहें, आनंदित रहें, शुभकामनाएं!
आज विश्व कैंसर दिवस है :
मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज विश्व कैंसर दिवस है। इस दिवस का उद्देश्य कैंसर के प्रति स्वयं जागरूक रहकर और समाज में जागृति की ज्योत प्रज्ज्वलित कर इसकी रोकथाम करना है। सचेत रहें, नियमित स्वास्थ्य जांच कराएं और स्वस्थ मध्यप्रदेश के साथ स्वस्थ देश के निर्माण में भी सहभागी बनें।
नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट
मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि "जागरूकता ही बचाव है" विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आइए हम सब मिलकर संकल्प लें कि लोगों को कैंसर के कारण और उपचार के बारे में जागरूक करेंगे। लोगों को बेहतर जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।
वर्ष 1933 में हुई थी इस दिन को मनाने की शुरुआत
बताते चलें, इस दिन को मनाने की शुरुआत वर्ष 1933 में हुई थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन की पहल पर वर्ष 1933 में पहला कैंसर दिवस जिनेवा, स्विट्जरलैंड में मनाया गया था। इस दिन दुनिया भर में कैंसर (Cancer) के प्रति जागरुकता फैलाने और इसके संकेतों को लोगों तक पहुंचाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम रखे जाते हैं, ताकि लोग सही समय पर इसकी पहचान कर सकें।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।