प्यारेलाल खंडेलवाल के पुनीत कार्य व विचार सदैव हमें राष्ट्र व समाज सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे: सीएम
हाइलाइट्स :
आज भारतीय जनसंघ और BJP को मजबूत करने वाले वरिष्ठ नेता प्यारेलाल खंडेलवाल की पुण्यतिथि
प्यारेलाल खंडेलवाल की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा
इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर नमन किया
Pyarelal Khandelwal Death Anniversary : आज भारतीय जनसंघ और भाजपा को मजबूत करने वाले वरिष्ठ नेता प्यारेलाल खंडेलवाल की पुण्यतिथि पर देश उन्हें याद कर नमन कर रहा है। इस मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेताओं ने ट्वीट कर नमन किया है।
श्रद्धेय प्यारेलाल खंडेलवाल की पुण्यतिथि पर सीएम ने किया याद :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धेय प्यारेलाल खंडेलवाल को याद करते हुए अपने ट्वीट में लिखा- राष्ट्र और समाज की सेवा के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर देने वाले, कुशल संगठनकर्ता एवं पूर्व सांसद श्रद्धेय प्यारेलाल खंडेलवाल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। आपके पुनीत कार्य व विचार सदैव हमें राष्ट्र व समाज सेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे।
भारतीय जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे पूर्व सासंद श्रद्धेय प्यारेलाल खंडेलवाल की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
प्यारेलाल खंडेलवाल की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि: वीडी शर्मा
प्यारेलाल खंडेलवाल जी की पुण्यतिथि पर वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- भारतीय जनसंघ और भाजपा को मजबूत करने वाले वरिष्ठ नेता प्यारेलाल खंडेलवाल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि, आपका आदर्श जीवन और महान विचार हम सभी के लिए प्रेरणादायी हैं।
BJP के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के सांसद थे प्यारेलाल खंडेलवाल
बता दें, प्यारेलाल खंडेलवाल 'भारतीय जनता पार्टी' के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के सांसद थे। वे आजीवन 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ' के प्रचारक भी रहे थे। 'भारतीय जनसंघ' और फिर उसके बाद भाजपा, विशेषकर मध्य प्रदेश में पार्टी संगठन को खड़ा करने में उनका महत्त्वपूर्ण योगदान था। पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे के बाद प्यारेलाल खण्डेलवाल ही ऐसे व्यक्ति थे, जिनका अविभाजित मध्य प्रदेश में गहन सम्पर्क था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।