मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रीPriyanka Yadav-RE

हमारी सरकार गरीबों को मुख्यमंत्री जन आवास योजना से जोड़कर निःशुल्क पक्के मकान देने का करेगी काम: सीएम

भोपाल, मध्यप्रदेश: 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर सीएम शिवराज ने कहा कि, गरीब भाई-बहनों को मुख्यमंत्री जन आवास योजना से जोड़कर मकान दिया जाएगा।
Published on

हाइलाइट्स

  • आज 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर सीएम ने राज्य स्तरीय समारोह को किया संबोधित

  • इस दौरान सीएम ने कहा- गरीबों को मुख्यमंत्री जन आवास योजना से जोड़कर दिया जाएगा मकान

  • सीएम बोले- ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना में बने 52% से भी अधिक घरों का मालिकाना हक महिलाओं को दिलाया

भोपाल, मध्यप्रदेश। जिन गरीब भाई-बहनों का नाम "आवास प्लस" में नहीं है, उनके नाम नई योजना "मुख्यमंत्री जन आवास" में जोड़कर, उन्हें नि:शुल्क पक्का मकान देने का काम हमारी सरकार करेगी। ये बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए कही है।

गरीबों को इस योजना से जोड़कर दिया जाएगा मकान-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने आज कहा कि, गरीब भाई-बहनों को ‘मुख्यमंत्री जन आवास’ योजना से जोड़कर मकान दिया जाएगा। वही, ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना में बने 52% से भी अधिक घरों का मालिकाना हक महिलाओं को दिलाया गया है। एक ओर जल जीवन मिशन के माध्‍यम से लाखों बहनों को कष्‍ट झेलकर दूर-दूर से पानी लाने की झंझट से मुक्ति मिल रही है, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना के जरिए उन्‍हें रसोई घर में धुएं से भी मुक्ति मिली है।

बता दें, 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर CM ने प्रदेशवासियों, भाइयों और बहनों, भांजे एवं भांजियों सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके बेटा-बेटियों, जो बच्चे पढ़ाई करने दूसरे गांव में जाते हैं उनके खाते में 17 अगस्त को साइकिल के लिए 4,500 रुपए डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि 23 अगस्त को अपने गांव-शहर के स्कूल में कक्षा 12वीं टॉप करने वाले बेटा-बेटियों को स्कूटी के लिए पैसे दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने अलग-अलग कर्मचारी साथियों की मांगों और उनकी समस्याओं का समाधान किया है। आज सरकार के प्रयासों से गांव-गांव तक, घर-घर तक और खेत-खेत तक पानी पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि प्रगति के पथ पर निरंतर आगे बढ़ते मध्यप्रदेश में 10 अभूतपूर्व सामाजिक क्रांतियां हुयीं हैं। सीएम ने कहा कि रोजगार के क्षेत्र में मध्यप्रदेश नित नए आयाम स्थापित कर रहा हैं। शासकीय नौकरियों में भर्ती करने के साथ-साथ स्व-रोजगार की कई योजनाएं मध्यप्रदेश में निरंतर चल रही हैं और अब 22 अगस्त को युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ’ योजना भी लॉन्च होने जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com