भोपाल, मध्यप्रदेश। आखिर क्यों थमने का नाम नहीं ले रही हैं 'आपराधिक घटनाएं' मध्यप्रदेश में बिना किसी डर के लगातार अपराध हो रहे हैं, बता दें कि नेमावर में हुए भयावह हत्याकांड और प्रदेश की बिगड़ती कानून और सुरक्षा व्यवस्था पर सीएम एक्शन में नजर आए, मध्य प्रदेश के देवास जिले में नेमावर हत्याकांड (Nemawar Murder case) पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी है।
CM ने कहा- ये मामले में फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा
बता दें कि मध्य प्रदेश के देवास जिले में नेमावर हत्याकांड पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि नेमावर की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है, सारे अपराधी पकड़ लिए गए हैं, फास्ट ट्रैक कोर्ट (Fast Track Court) में मुकदमा चलाया जाएगा, जो जघन्य कुकृत्य उन्होंने किया है, उसके लिए उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
सीएम ने कल किया था ट्वीट
कल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा था कि कानून व्यवस्था को लेकर मैंने आज एक उच्च स्तरीय बैठक की है। नेमावर की घटना जघन्यतम है, ये अपराधी नहीं नराधम हैं, पकड़ लिए गए हैं लेकिन फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला कर इनको सख्त से सख्त दुर्लभ सजा मिले इसमे सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी, हम कार्रवाई का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।
घटना से मैं भी अंदर से बहुत आहत हूँ, लेकिन केवल इससे काम नहीं चलेगा, मैंने निर्देश दिए हैं कि परिणाम चाहिए। पीड़ित परिवार के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। 41 लाख 25 हजार की सहायता पीड़ित परिवार के परिजनों को दी जाएगी। परिजनों के साथ हम खड़े हैं, अपराधियों को नहीं छोड़ेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा
इस मामले को लेकर कल सीएम शिवराज ने सीएम हाउस में हाई लेवल मीटिंग बुलायी थी नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि कानून व्यवस्था पर उच्च स्तरीय बैठक में सीएम ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चाकचौबंद होनी चाहिए। अपराधी तत्वों में सरकार का खौफ होना चाहिए और जनता के मन में विश्वास, प्रदेश शांति का टापू है, यहां किसी भी आपराधिक तत्व के लिए कोई स्थान नहीं है।
बैठक में नेमावर हत्याकांड के दरिंदों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से कठोरतम सजा दिलाने और पीड़ित परिवार के परिजनों को मुआवजा राशि देने का भी निर्णय हुआ।
नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा
बताते चलें कि बीते दिनों मध्य प्रदेश के देवास जिले के नेमावर में एक आदिवासी परिवार के 5 लोगों के कंकाल मिले थे, देवास जिले में नेमावर हत्याकांड (Nemawar Murder case) को लेकर आम जनता में काफी गुस्सा है, अपराधियों को कड़ी सजा और मृतकों को इंसाफ दिलाने के लिए लोगों ने सोशल मीडिया पर जम कर गुस्सा निकाला, यही वजह है कि ये मामला अब ट्विटर पर भी नेमावरहत्यारोंकोफांसीदो हैशटैग से चल रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।