'मेरी माटी मेरा देश' एक अद्भुत अभियान है, जो पूरे प्रदेश को देशभक्ति के भावों से भर देगा: सीएम
Madhya Pradesh News: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधन किया इस दौरान कहा कि, 'मेरी माटी मेरा देश' एक अद्भुत अभियान है, जो पूरे प्रदेश को देशभक्ति के भावों से भर देगा।
CM द्वारा 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के संबंध में VC के माध्यम से संबोधन
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को ‘मेरी माटी मेरा देश’अभियान के संबंध में वीसी के माध्यम से संबोधन देते हुए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम प्रदेश की जनता में देशभक्ति के भाव जाग्रत करने के लिए है। ये भारत माता की आराधना का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों और सामाजिक धार्मिक संगठनों के साथ समाज के हर वर्ग को जोड़ा जाए। इस अभियान के तहत हर-घर तिरंगा फहराने के लिए उचित व्यवस्थाएं की जाएं।
हर घर तिरंगा फहराना है: CM
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- अमृत उद्यान में हमें न सिर्फ 75 पौधे लगाने हैं बल्कि उन्हें बचाना भी है। इसके लिए गंभीरता से प्रयास किये जायें। हर घर तिरंगा फहराना है और अमृत उद्यान में हमें न सिर्फ पौधे लगाने हैं, बल्कि उन्हें बचाना भी है...बता दें , आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज से मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शुरुआत की जाने वाली है।
मेरी माटी मेरा देश' अभियान:
15 अगस्त को देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। इस बार का आजादी का पर्व कई मायनों में खास होगा। सरकार ने 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के साथ इस बार स्वतंत्रता दिवस मनाने का कार्यक्रम बनाया है। यह अभियान नौ अगस्त को शुरू किया जाएगा और स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा। 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के दौरान जो कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, उसमें गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विकसित भारत, एकता और एक जुटता, विरासत पर गर्व और नागरिकों के लिए कर्तव्य पालन जैसे पांच प्रण लिए जाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।