मेरा मिशन तब पूरा होगा, जब बहनों के खाते में हर महीना 3 हजार रुपए डालूंगा: CM शिवराज
विदिशा, मध्यप्रदेश: आज विदिशा जिले के गंजबासौदा में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन एवं आवासीय भू अधिकार पत्रों का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंजबासौदा में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन में पधारीं लाड़ली बहनों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत व अभिनंदन किया। इसके बाद सीएम शिवराज ने कार्यक्रम का कन्या पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।
विदिशा जिले के गंजबासौदा में आयोजित लाड़ली बहना सम्मेलन
इस कार्यक्रम में शामिल होकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 150 बिस्तर के अस्पताल के भूमिपूजन सहित 142.57 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने आज विदिशा जिले के गंजबासौदा में नवीन कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन' में सहभागिता कर बहनों के साथ संवाद किया। मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करने के साथ ही हितग्राहियों को आवासीय भू-अधिकार पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में राशि केवल 1 हजार रुपए नहीं रहेगी, बल्कि धीरे-धीरे हम इसे बढ़ाते हुए 3 हजार रुपए तक ले जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने आज विदिशा जिले के गंजबासौदा में नवीन कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित 'मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन' में सहभागिता कर बहनों के साथ संवाद किया। मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन करने के साथ ही हितग्राहियों को आवासीय भू-अधिकार पत्र भी वितरित किए। कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि, मेरा मिशन तब पूरा होगा, जब बहनों के खाते में हर महीना 3 हजार रुपए डालूंगा।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में राशि केवल 1 हजार रुपए नहीं रहेगी, बल्कि धीरे-धीरे हम इसे बढ़ाते हुए 3 हजार रुपए तक ले जाएंगे।
12वीं में अपने स्कूल में सबसे अधिक नंबर प्राप्त करने वाली बेटियों के साथ अब बेटों को भी स्कूटी दी जायेगी।
अगले हफ्ते शुरू हो रही है-सीखो और कमाओ योजना, काम सीखने के बदले युवाओं को 8 हजार रुपए प्रतिमाह दिये जायेंगे।
10 तारीख को जैसे कर्मचारी का वेतन आता है, वैसे ही 10 तारीख आई और मेरी लाड़ली बहनों के खाते में भी पैसा आ जाएगा।
चाहे कुछ हो जाए अपनी बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा, तुम्हारे चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर आऊंगा।
ये दुनिया में कहीं नहीं हुआ, ये देश में कहीं नहींं हुआ... मैंने तय किया है कि मैं हर महीने अपनी लाड़ली बहनों के खाते में 1-1 हजार रुपए डालूंगा।
मेरी लाड़ली बहनों की जय। मैं आज सामाजिक क्रांति का शंखनाद करने आया हूं, बहनों की जिंदगी बदलने के संकल्प के साथ आया हूं।
मध्यप्रदेश की धरती पर किसी भी गरीब को रहने की जमीन के बिना नहीं रहने दूंगा।
सीएम ने कांग्रेस पर कसा तंज : ये बेईमान लोग, ठगने वाले, छलने वाले "गारंटी" देने की बात कर रहे हैं...कांग्रेस की गारंटी है...
- भ्रष्टाचार की
- प्रदेश को लूटने की
- किसानों को धोखा देने की
- बहनों के साथ अन्याय करने की
- नारी का अपमान करने की
- युवाओं को छलने की
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।