वोट की हकदार भारतीय जनता पार्टी है: CM
वोट की हकदार भारतीय जनता पार्टी है: CMSocial Media

मैं आज अधिकारपूर्वक कह रहा हूं कि वोट की हकदार भारतीय जनता पार्टी है: CM शिवराज

उज्जैन, मध्यप्रदेश। उज्जैन में लाड़ली बहनों के साथ भाई दूज कार्यक्रम एवं आयोजित आमसभा को संबोधित कर सीएम शिवराज ने कहा कि, वोट की हकदार BJP है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • उज्जैन में लाड़ली बहनों के साथ भाई दूज कार्यक्रम एवं आमसभा

  • इस कार्यक्रम एवं आमसभा को संबोधित कर CM ने कहा-वोट की हकदार BJP है

  • सीएम शिवराज ने कहा- मैंने सरकार नहीं चलाई है परिवार चलाया है

उज्जैन, मध्यप्रदेश। उज्जैन में लाड़ली बहनों के साथ भाई दूज कार्यक्रम एवं आयोजित आमसभा को संबोधित कर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि, महाकाल महालोक के दर्शन के लिए आज पूरी दुनिया उज्जैन दौड़ रही है।

वोट की हकदार BJP है: CM

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि, उज्जैन अद्भुत है, अनोखा है, तीनों लोकों से न्यारा है। यह मेरे रोम-रोम में रमा है, हर सांस में बसा है। मैं उज्जैन तथा उज्जैन वासियों को प्रणाम करता हूं। उज्जैन वासियों, चुनाव विकास और जनकल्याण के लिए होता है, इसलिए मैं आज अधिकारपूर्वक कह रहा हूं कि वोट की हकदार भारतीय जनता पार्टी है।

CM शिवराज ने कहा मैंने सरकार नहीं चलाई है परिवार चलाया है

उज्जैन में एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- मैं आपके लिए नेता नहीं हूं, मैंने सरकार नहीं चलाई है परिवार चलाया है। बताइए मैं मुख्यमंत्री लगता हूं या भईया? मैंने बहनों में भेदभाव नहीं किया, बहन तो बहन होती है चाहें वह किसी भी जाति की हो।

एमपी चुनाव के प्रचार के लिए बचे हैं सिर्फ दो दिन

बता दें, एमपी चुनाव के प्रचार के लिए सिर्फ दो दिन बचे हैं। ऐसे में सीएम शिवराज के ताबड़तोड़ दौरे जारी है। इससे पहले सीएम शिवराज ने रतलाम में जनता से अपील की और कहा कि, आज मैं अपील करने आया हूं, आप सभी भाजपा को जिताओ, सैलाना के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

वही सुबह सीएम ने मंदसौर में आयोजित आमसभा को संबोधित कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा, सीएम ने कहा कि, "हमारा लक्ष्य है 'सबका साथ, सबका विकास' लेकिन कांग्रेस में ऊपर सिर्फ दो का विकास है राहुल गांधी और प्रियंक और अपने प्रदेश में भी कांग्रेस में सिर्फ दो का ही विकास हो रहा है, एक कमलनाथ जी और एक दिग्विजय जी। हमारी सरकार, डबल इंजन की सरकार है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com