समीक्षा बैठक में बोले सीएम- आज हम अच्छी स्थिति में हैं,पाजिटिविटी रेट 0.35%

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कोविड 19 की समीक्षा बैठक की, इस बैठक में सीएम ने कहा- हम मध्यप्रदेश में कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने में सफल रहे हैं।
समीक्षा बैठक में बोले सीएम
समीक्षा बैठक में बोले सीएमSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। राज्य में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में गिरावट का सिलसिला जारी है, इस बीच आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड 19 को लेकर प्रभारी मंत्रियों, प्रभारी अधिकारियों, ज़िला प्रशासन एवं क्राइसिस मैनेजमेंट समूहों के साथ बैठक की, बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- हम मध्यप्रदेश में कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने में सफल रहे हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी को हृदय से धन्यवाद देता हूँ, आपने अद्भुत काम किया है। कोरोना संक्रमण को हमने निचले स्तर से, पंचायत स्तर, ब्लॉक और जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने नियंत्रित किया है, हमारी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के काम की चर्चा देश भर में हुई है, जनता का, जनता के लिए और जनता के द्वारा मध्यप्रदेश मॉडल के रूप में जाना गया है।

अगर संक्रमण को नियंत्रित करना था तो हमने उपर से नियंत्रित नहीं किया, हमने नीचे से नियंत्रित करने का काम किया। पंचायतों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी, वार्ड ब्लॉक और जिले की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी ने सारा दायित्व सम्भाला।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा

आज हमारा पाज़िटिविटी रेट 0.35%: सीएम

बता दें कि देश में कोरोना संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश से हर दिन राहत की खबर सामने आ रही हैं, मध्यप्रदेश में कोरोना की रफ्तार हर दिन धीमी हो रही है, मध्यप्रदेश में मरीजों की संख्या में लगातार आ रही कमी के कारण पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.35 प्रतिशत पर आ गया है। सीएम शिवराज ने कहा- आज हमारा पॉजिटिविटी रेट 0.35% है, जो कि शायद देश में सबसे कम है। यह आपके परिश्रम से संभव हो पाया है। ये आपकी ही मेहनत है, आपने सेवा का उत्तम उदाहरण प्रस्तुत किया है, मैं आपके इस परिश्रम को प्रणाम करता हूँ, धन्यवाद देता हूँ।

आज मप्र बहुत ही सुखद स्थिति है। बीस जिले ऐसे हैं जहां एक भी पॉजिटिव केस नहीं है। हम लगभग नियंत्रण की स्थिति में पहुंच गए हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा

वहीं आगे सीएम बोले- क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी का काम खत्म नहीं हुआ, ये ऐसा ढांचा बन गया है जिसको हम बनाए रखना चाहते हैं। ये काम क्या करेगा इस पर आपके सुझाव चाहता हूं, नंबर एक जरूरत है सावधान रहने की, तीसरी लहर र्भी दिखाई दे रही है। हम निश्चिंत ना हो जाएं, मेरी आपसे अपील है। सरकार करेगी टेस्ट, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी इसका पालन करवाएगी। जितनी जवाबदारी मेरी है उतनी जवाबदारी आपकी भी है, प्रधानमंत्री जी को हृदय से धन्यवाद देना चाहूंगा, टीकाकरण की जिम्मेदारी उन्होंने अपने हाथ में ली।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com