धूमधाम से मनाओ धनतेरस
धूमधाम से मनाओ धनतेरसSocial Media

धूमधाम से मनाओ "धनतेरस" इस बार 10 को नहीं 7 तारीख को बहनों के खाते में आएंगे 1250 रुपए: सीएम

शहडोल, मध्यप्रदेश: आज शहडोल में मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- लाड़ली बहनों, मैं इस बार 7 नवंबर को ही पैसा डाल दूंगा, खूब खरीदी करना।
Published on

हाइलाइट्स :

  • शहडोल आयोजित जनसभा को सीएम ने किया संबोधित

  • सीएम ने कहा- लाड़ली बहनों, धनतेरस पर धन बरसेगा

  • मैं इस बार 7 नवंबर को ही पैसा डाल दूंगा, खूब खरीदी करना

शहडोल, मध्यप्रदेश। हर महीने 10 तारीख को लाड़ली बहना योजना की किस्त डाली जाती है, लेकिन इस बार 7 नवंबर को लाड़ली बहनों के खाते में छठवीं किस्त के रूप में 1250 रुपए भेजे जाएंगे। आज मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा- बहनों, धनतेरस धूमधाम से मनाओ, इस बार खुशियों की तारीख 10 को नहीं, 7 को ही आ रही है। लाड़ली बहनों, मैं इस बार 7 नवंबर को ही पैसा डाल दूंगा, खूब खरीदी करना।

लाड़ली बहनों, आपका घर-आंगन सजेगा क्योंकि... "धनतेरस पर धन बरसेगा"

CM शिवराज

जनता ने ठाना है, भाजपा को विजयी बनाना है: CM

बता दें, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शहडोल जिले की ब्योहारी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी शरद कोल के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर विजय का आशीर्वाद मांगा और कहा- जनता ने ठाना है, भाजपा को विजयी बनाना है।

शहडोल में कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा-

वही, शहडोल में कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा- मेरी बहनों और भाइयों, विकास केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार करवाती है, कांग्रेस का विकास से कोई लेना-देना नहीं है। कांग्रेसी मेरे नाम पर रोते ही रहते हैं, मुझे गाली देते रहते हैं, इन्‍होंने मेरा श्राद्ध तक कर दिया था। कांग्रेस ने किसानों, बहनों, बेटियों और युवाओं को भी धोखा देने का काम किया। कांग्रेस ने जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का पाप किया, मैं कांग्रेसियों की आंखों में खटकता हूं, कांग्रेसियों अगर दुश्मनी मुझसे है, तो बदला मुझसे लेना, लेकिन मेरी बहनों या भांजे-भांजियों पर अंगुली मत उठाना।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com