कटनी में बोले सीएम
कटनी में बोले सीएमSocial Media

जितने विकास के काम भाजपा सरकार ने किए उतने कांग्रेस ने कभी नहीं किए: CM

कटनी में बोले सीएम- कांग्रेस के समय में खास्ताहाल सड़कें थीं, पता नहीं चलता था कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क, भाजपा सरकार में प्रदेश में शानदार सड़कों का जाल बिछ रहा है।
Published on

हाइलाइट्स:

  • कटनी में विकास पर्व पर आयोजित 'जन दर्शन' एवं आमसभा

  • सीएम ने 313 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों की दी सौगात

  • कटनी में बोले सीएम- भाजपा सरकार में प्रदेश में शानदार सड़कों का जाल बिछ रहा

MP Vikas Parv: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कटनी पहुंच गए है। यहां आयोजित कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी जिले के बड़गांव में विकास_पर्व पर 313 करोड़ से अधिक लागत के विकास कार्यों की सौगात दी, 279.30 करोड़ लागत की ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना पवई-2 एवं रीठी में आईटीआई भवन समेत अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन किया है।

कटनी में विकास पर्व पर आयोजित 'जन दर्शन' एवं आमसभा

इस अवसर पर सीएम ने कहा- हमने 1011 करोड़ 5 लाख लागत की बहौरीबंद उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना स्वीकृत कर दी है। इस परियोजना के पूर्ण होने पर लगभग 80 हजार एकड़ कृषि भूमि पर सिंचाई होगी। कटनी तहसील के 5 गांव, बहौरीबंद के 86 गांव, रीठी के 17 गांव, स्लीमनाबाद के 43 गांव में सिंचाई की व्यवस्था होगी और हमारे किसान भाइयों के खेतों में फसल लहलहाएगी।

आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि, भाजपा सरकार का संकल्प है कि हम बहन-बेटियों को हम पीछे नहीं रहने देंगे, इसलिए हमने चुनावों में बहनों को 50 प्रतिशट सीटें आरक्षित करके राजनीति में सशक्त बनाया है अब बहनें चुनाव जीतकर गांवों और शहरों की सरकार चला रही हैं। जितने विकास के काम भाजपा सरकार ने किए हैं उतने कांग्रेस ने कभी नहीं किए। कांग्रेस के समय में खास्ताहाल सड़कें थीं, पता नहीं चलता था कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। भाजपा सरकार में प्रदेश में शानदार सड़कों का जाल बिछ रहा है।

  • जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर में पाइप लाइन बिछाकर, टोटी वाला नल लगाकर पीने का पानी देंगे। ऐसा कोई घर नहीं बचेगा, जहाँ पर पीने के पाने के लिए नल की व्यवस्था न हो।

कांग्रेसी आते हैं तो बर्बादी लाते हैं, विकास के काम बंद कर देते हैं। इसलिए मेरे बेटा-बटियों, भाई-बहनों स्वर्णिम मध्य प्रदेश के निर्माण के लिए मुझे आपका साथ चाहिए! आओ मिलकर काम करें, अपने प्रदेश को प्रगति के पथ पर और आगे लेकर जाएं।

CM शिवराज

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com