Mukhyamantri Seekho-Kamao Yojana
Mukhyamantri Seekho-Kamao YojanaPriyanka Yadav-RE

मेरा विश्‍वास है कि आज नहीं तो कल हिंदुस्‍तान के सभी राज्‍य Seekho Kamao Yojana को स्‍वीकार करेंगे: सीएम

Seekho Kamao Yojana: 'मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना' के अंतर्गत ऑन जॉब ट्रेनिंग का शुभारंभ कर CM ने कहा- बच्चे काम सीखें और अपने पैरों पर खड़े हो पाएं, इसके लिए हमने इस योजना प्रारंभ की है।
Published on

हाइलाइट्स-

  • 'मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना' के अंतर्गत ऑन जॉब ट्रेनिंग का सीएम ने किया शुभारंभ

  • सीएम बोले- बच्चे काम सीखें और अपने पैरों पर खड़े हो पाएं, इसके लिए हमने इस योजना प्रारंभ की

  • मेरा विश्‍वास है कि आज नहीं तो कल हिंदुस्‍तान के सभी राज्‍य ये योजना को स्‍वीकार करेंगे

Mukhyamantri Seekho-Kamao Yojana: "मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओ योजना एक अद्भुत और अनोखी योजना है, मेरा विश्‍वास है कि आज नहीं तो कल हिंदुस्‍तान के सभी राज्‍य इस योजना को स्‍वीकार करेंगे" मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के तहत हजारों युवाओं को मिल रही है ट्रेनिंग, नौकरी और साथ में स्टाइपेंड भी, देश में हमने एक उदाहरण स्थापित किया है। बच्चों को ट्रेनिंग देने का ये अनूठा और अद्भुत प्रयोग होगा, जिसे आज नहीं तो कल, पूरे हिंदुस्तान के राज्य स्वीकार करेंगे। ये बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' में कही है।

हम यहीं तक सीमित नहीं रहेंगे, आगे चलकर मुख्‍यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का दायरा और भी बढ़ाया जाएगा।

CM शिवराज

मुख्यमंत्री ने कहा कि, मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि पिछले साल 15 अगस्त को मैंने एनाउंस किया था कि एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे, अब तक हम 60 हजार युवाओं को नौकरी दे चुके हैं, बाकी की प्रक्रिया जारी है, हम भोपाल में संत रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बना रहे हैं, ये अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पार्क सिंगापुर के सहयोग से बना रहे हैं और इसमें सीधे 6 हजार बच्चों को हम ट्रेनिंग देना शुरू करेंगे, स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए हमने नीति बनाई है, मुझे कहते हुए खुशी है कि मध्यप्रदेश में 3,500 से अधिक स्टार्टअप हैं और 80 से ज्यादा इन्क्यूबेटर्स कार्यरत है।

  • हमने तय किया है कि हम युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं देंगे, हम उन्हें काम सिखाएंगे और अलग-अलग कंपनी में नौकरी देंगे। कंपनियों में काम सिखाने के चलते युवाओं को 8 से 10 हजार रुपये महीने दिए जाएंगे।

  • 'सीखो-कमाओ योजना' एक नई क्रांति का सूत्रपात है। हमारे बच्चों के हाथ में हुनर हो तथा वह स्वरोजगार व स्वावलंबन से जुड़ें, इसके लिए हमने यह योजना बनाई है। बच्चों, तुम आसमान में उड़ान भरो, तुम्हारे सपनों को पंख तुम्हारा मामा देगा।

  • मुझे बताते हुए खुशी है कि 'सीखो-कमाओ योजना' में अब तक 16 हजार 744 कंपनियां पंजीकृत हो चुकी हैं तथा 70 हजार 386 पद प्रकाशित हो चुके हैं साथ ही अब तक 8 लाख 71 हजार 330 युवा पंजीकृत हो चुके हैं और 15 हजार 92 अनुंबध निर्मित किए जा चुके हैं।

बच्चे काम सीखें और अपने पैरों पर खड़े हो पाएं, इसके लिए हमने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना प्रारंभ की है।
CM शिवराज

मेरे बेटा-बेटियों, आपको उद्योग उन्मुख प्रशिक्षण मिलेगा: CM

आगे सीएम ने कहा कि, मेरे बेटा-बेटियों, आपको उद्योग उन्मुख प्रशिक्षण मिलेगा। नवीनतम तकनीक और प्रक्रिया के माध्यम से ट्रेनिंग दी जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेंड और स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र भी मिलेगा। मध्यप्रदेश में हम कौशल संवर्धन का काम कर रहे हैं। भोपाल में सिंगापुर के सहयोग से संत रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बन रहा है। प्रदेशभर में मॉडल आईटीआई खोल रहे हैं, ताकि वहां बच्चों को आधुनिकतम ट्रेनिंग देकर रोजगार से जोड़ सकें।स्टार्टअप को बढ़वा देने के लिए स्टार्टअप नीति बनाई गई है।

सीखो-कमाओ योजना के तहत ऑन जॉब ट्रेनिंग का शुभारंभ

बता दें कल शाम को मुख्यमंत्री शिवराज ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 'मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना' के अंतर्गत ऑन जॉब ट्रेनिंग का शुभारंभ किया तथा चयनित युवाओं को ऑफर लेटर भेंट कर उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

सीखो-कमाओ योजना के तहत ऑन जॉब ट्रेनिंग का शुभारंभ
सीखो-कमाओ योजना के तहत ऑन जॉब ट्रेनिंग का शुभारंभSocial Media

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com