'पेसा' कार्यक्रम
'पेसा' कार्यक्रमSocial Media

मुझे पूरा विश्वास है कि हम रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतेंगे और नया इतिहास बनाएंगे: मुख्यमंत्री

MP News: 'पेसा' कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा-भाजपा ने ही शहडोल और जैतपुर जिले का विकास किया है।
Published on

हाइलाइट्स :

  • आज शहडोल (Shahdol) जिले में आयोजित 'पेसा' का कार्यक्रम

  • सीएम शिवराज ने कहा- BJP ने ही शहडोल और जैतपुर जिले का विकास किया

  • जनता की सेवा के लिए ही मेरा जन्‍म हुआ और मरते दम तक मैं अपने प्रदेशवासियों की सेवा करता रहूंगा

MP News: "भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ही शहडोल और जैतपुर जिले का विकास किया है। हमें जनता का विश्वास मिल रहा है... मुझे पूरा विश्वास है कि हम रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीतेंगे और नया इतिहास बनाएंगे।" ये बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने प्रदेश विधानसभा चुनाव पर कही है।

BJP की सरकार है...हम 'विकास' में कोई कसर नहीं छोडे़ेंगे: CM

बता दें, आज शहडोल में 'पेसा' का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि, जयसिंह मरावी जी जैसे सेवक और कार्यकर्ता मुश्किल से मिलते हैं...मुझे पूर्ण विश्‍वास है कि वह जैतपुर के विकास और जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जनता की सेवा के लिए ही मेरा जन्‍म हुआ है और मरते दम तक मैं अपने प्रदेशवासियों की सेवा करता रहूंगा। यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है...हम 'विकास' में कोई कसर नहीं छोडे़ेंगे।

कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम ने कहा-

वही, कांग्रेस पर तंज कसते हुए सीएम शिवराज ने कहा- कांग्रेस जब भी सत्‍ता में आती है, विकास के कामों पर रोक लगा देती है। कांग्रेस के लोग सत्‍ता में आने के लिए कई तरह के झूठ बोलते हैं, लेकिन आप सभी इनसे सावधान रहना है। कांग्रेसियों ने तो मेरा श्राद्ध भी कर दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com