प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश और मध्य प्रदेश में विकास की गंगा बह रही: CM शिवराज
MP News: आज PM द्वारा मध्यप्रदेश के 34 रेलवे स्टेशन समेत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों पर पुनर्विकास कार्यों की सौगात देने के अवसर पर मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गौरवशाली, वैभवशाली और समृद्धशाली भारत का निर्माण हो रहा है, प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में आज भारत का मान-सम्मान दुनियाभर में बढ़ रहा है यह सम्मान हर भारतवासी का है।
"अमृत भारत स्टेशन योजना" के अंतर्गत देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास
प्रधानमंत्री को धन्यवाद...CM
मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आज देश के 508 रेलवे स्टेशनों के साथ मध्य प्रदेश के भी 34 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है, मोदी के नेतृत्व में देश के इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूँ कि उनके नेतृत्व में देश और मध्य प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है। मध्य प्रदेश के 34 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने के लिए रेल मंत्री को भी धन्यवाद...
वही, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री आज देश के 508 रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ खजुराहो को भव्य रेलवे स्टेशन की सौगात देने जा रहे हैं, खजुराहो लोकसभा क्षेत्र के नागरिकों की ओर से उनका अभिनंदन करता हूँ। खजुराहो वर्ल्ड आइकॉनिक सिटी होने के साथ पूरे विश्व में पहचाना जाता है। आज 260 करोड़ की लागत से खजुराहो में विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनने जा रहा है, सौभाग्य से आज हम इसके साक्षी बन रहे हैं, प्रधानमंत्री का विशेष स्नेह खजुराहो से है।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश भाजपा सरकार जो कहती है, वो करती है। रेल मंत्री और मुख्यमंत्री जी जो कहकर गए थे, आज वो वादा पूरा हो रहा है।
आज खजुराहो की जनता को विश्वास दिलाता हूँ कि खजुराहो को हम विश्व स्तरीय बनाकर रहेंगे, भव्य रेलवे स्टेशन के बाद जल्द ही वंदे भारत रेल की सौगात आपको मिलने वाली है। रेल कनेक्टिविटी होने से खजुराहो एवं आसपास के क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।