भाई दूज के पावन अवसर पर अपने गृह ग्राम जैत पहुंचे सीएम
भाई दूज के पावन अवसर पर अपने गृह ग्राम जैत पहुंचे सीएमSocial Media

भाई दूज के पावन अवसर पर अपने गृह ग्राम जैत पहुंचे सीएम शिवराज, मंदिरों में की पूजा-अर्चना

मध्यप्रदेश : भाई दूज के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने गृह ग्राम जैत पहुंचे है, यहां सीएम ने खेड़ापति माई मंदिर और हनुमान दादा मंदिर में पूजा-अर्चना की है।
Published on

मध्यप्रदेश। आज भाई-बहन के प्रेम एवं अटूट विश्वास का प्रतीक पर्व भाई-दूज है, भाई दूज के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने गृह ग्राम जैत पहुंचे है। आज अपने गृहग्राम में सीएम शिवराज खेड़ापति माई मंदिर और हनुमान दादा मंदिर में पूजा-अर्चना की है।

सीएम ने खेड़ापति माई और हनुमान दादा मंदिर में की पूजा-अर्चना

मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आज सप्त्नीक अपने गृहग्राम जैत स्थित खेड़ापति माई मंदिर और हनुमान दादा मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेशवासियों के मंगल एवं कल्याण की कामना की।

सीएम शिवराज ने माँ नर्मदा जी की पूजा-अर्चना कर की ये प्रार्थना:

इसके बाद सीएम शिवराज ने जैत घाट पर पुण्यसलिला माँ नर्मदा जी की पूजा-अर्चना व आरती कर प्रदेश की समृद्धि व खुशहाली के लिए प्रार्थना की है। नर्मदा मईया की कृपा से प्रदेश में विकास की धारा हमेशा अनवरत बहती रहे। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- पुनर्भवाब्धि जन्मजं भवाब्धि दुःख वर्मदे। त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे।। मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर सभी के मंगल और कल्याण की कामना की है।

आज सीएम हितग्राहियों को प्रदान करेंगे विभिन्न योजनाओं का लाभ:

मिली जानकारी के मुताबिक, आज सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी के जैत में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने यहां पहुंचे है, सीएम शिवराज बुधनी के जैत में आयोजित 'मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर' में आज सहभागिता कर हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का हितलाभ प्रदान करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com