पचमढ़ी में आयोजित चिंतन शिविर के दूसरे दिन CM शिवराज ने लगाया आम का पौधा, कही ये बात
नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) विश्व प्रसिद्ध पर्वतीय और पर्यटन स्थल मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में दो दिनों तक ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ की परिकल्पना को साकार करने और जनकल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर गहन विचार विमर्श करने आये हैं। आज पचमढ़ी में आयोजित चिंतन शिविर का दूसरा दिन है।
सीएमओ (CMO) ने किया ट्वीट
सीएमओ (CMO) ने ट्वीट कर लिखा- "पेड़-पौधे ही धरती का वास्तविक श्रृंगार हैं। पचमढ़ी में आयोजित चिंतन शिविर के दूसरे दिन आज आम के पौधे का रोपण किया आइये, हम सब पौधरोपण कर अपनी धरती को हरा-भरा और समृद्ध बनायें"
सभी वर्ष में कम से कम एक बार पौधरोपण जैसा पुनीत कार्य अवश्य करें: CM
आम का पौधा लगाने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- पौधरोपण पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ऐसा महत्वपूर्ण कदम है, जिसका लाभ हमारी भावी पीढ़ियों तक को मिलता रहेगा। आप सभी वर्ष में कम से कम एक बार पौधरोपण जैसा पुनीत कार्य अवश्य करें।
बताते चलें कि, शिवराज सरकार विश्व प्रसिद्ध पर्वतीय और पर्यटन स्थल मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में चिंतन बैठक कर रही है, आज पचमढ़ी में चिंतन बैठक का दूसरा और आखिरी दिन है। यहाँ आज दोपहर में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्ले व्यू होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। वही, यहां से सभी बाइसन लॉज पहुंचकर राजमाता सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
चिंतन बैठक में पहले दिन लिए थे ये फैसले :
चिंतन बैठक में अप्रैल में पुनः मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना प्रारंभ करने का निर्णय हुआ।
2 मई से 11 मई तक लाडली लक्ष्मी के प्रोत्साहन के लिए जिलों में कार्यक्रम होंगे। 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी दिवस समारोह मनाया जाएगा।
वहीं, सीएम शिवराज ने ट्वीट कहा था यशस्वी प्रधानमंत्री ने गरीब परिवारों को निःशुल्क राशन प्रदान करने की अवधि 31 मार्च से 6 महीना और बढ़ा दी है। प्रधानमंत्री जी की गरीब कल्याण अन्न योजना और मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना मिलाकर 5-5 यानी 10 किलो अनाज गरीब परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को दिया जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।