CM शिवराज गुजरात एवं महाराष्ट्र स्थापना दिवस पर आयोजित 'अखंडता का उत्सव' सांस्कृतिक समारोह में हुए शामिल
भोपाल, मध्य प्रदेश। आज मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजभवन में गुजरात एवं महाराष्ट्र स्थापना दिवस पर 'अखंडता का उत्सव' समारोह का आयोजन किया गया है। इस मौके पर मध्य प्रदेश के गवर्नर माननीय मंगुभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति रहे। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
शिवराज सिंह चौहान ने कही यह बात:
इस मौके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "महाराष्ट्र और गुजरात राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर मैं दोनों राज्यों के नागरिकों को मध्य प्रदेश की 8.50 करोड़ जनता की ओर से शुभकामनाएं देता हूं। आज भारत इस स्वरूप में है तो इसका श्रेय जाता है सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को।"
उन्होंने कहा कि, "हम सब भारत माँ के लाल, भेदभाव का कहाँ सवाल। महाराष्ट्र और गुजरात के स्थापना दिवस पर मैं दोनों राज्यों की महान जनता को मध्यप्रदेश के साढ़े आठ करोड़ नागरिकों की ओर से शुभकामनाएँ देता हूँ। अमूल, सहकारिता आन्दोलन की सफलता का सबसे बड़ा उदाहरण है। इसी से प्रेरणा लेकर हमने मध्यप्रदेश में साँची दुग्ध संघ स्थापित किया।"
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, "माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक संस्था हैं। देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई और सहकारिता का सूत्रधार गुजरात, दोनों ही राज्य देश के विकास में अतुलनीय योगदान दे रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि, "सांस्कृतिक रूप में तो हजारों साल पहले से हैं लेकिन राज्य के रूप में मैं दोनों राज्य की महान जनता को मध्य प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। बहुत-बहुत बधाइयां देता हूं। सीएम ने आगे कहा कि, आज मैं इसलिए नहीं कह रहा हूं कि, मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं। लेकिन मुझे यह कहते हुए गर्व है, गुजरात की धरती पर जन्म लिया नरेंद्र भाई मोदी ने और देश के मान, सम्मान और प्रतिष्ठा को पूरी दुनिया में बढ़ाने का चमत्कार किया। एक व्यक्ति नहीं एक संस्था है वो कितनी दिशाओं में काम करते हैं।"
उन्होंने कहा कि, "कल आपने मन की बात सुनी होगी कोई प्रधानमंत्री ऐसा हुआ है जो हर महीने देश में जो अनसीन हीरो हैं जो दिखते नहीं है, उनके अच्छे कामों को सामने लाकर उनको प्रतिष्ठित करने का काम करें। भूरी बाई जैसी कलाकार हमारी कौन ढूंढ कर लाया और उन्हें पदम श्री से सम्मानित किया।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।