CM शिवराज ने पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन
हाइलाइट्स-
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की पुण्यतिथि आज।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबूलाल गौर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन।
आज के दिन (21 अगस्त 2019) को पूर्व मुख्यमंत्री नेता बाबूलाल गौर का निधन हुआ था।
भोपाल, मध्य प्रदेश। आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर की पुण्यतिथि है। आज ही के दिन (21 अगस्त 2019) पूर्व मुख्यमंत्री व जन-जन के नेता बाबूलाल गौर का निधन हुआ था, 89 साल की उम्र में पूर्व मुख्यमंत्री व जन-जन के नेता बाबूलाल गौर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। बाबूलाल गौर की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया नमन:
बता दें कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज निवास स्थित सभाकक्ष में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय बाबूलाल गौर जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और प्रदेश के विकास में उनके योगदान का स्मरण भी किया।
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, "सेवा व समर्पण के पर्याय, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय बाबूलाल गौर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। श्रमिकों व कमजोर वर्ग के उत्थान और मध्यप्रदेश के विकास में आपके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।"
नरोत्तम मिश्रा ने कही यह बात:
वहीं, मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "श्रद्धेय बाबूलाल गौर जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। मध्यप्रदेश में भाजपा के आधारस्तंभ रहते हुए वे जननेता के रूप में आजीवन गरीबों एवं मजदूरों की आवास बने रहे।"
प्रतापगढ़ जिले में हुआ था जन्म:
वहीं, अगर बाबूलाल गौर के बारे में बात करे, तो बाबूलाल गौर का जन्म 2 जून 1930 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुआ था। वो भाजपा के अकेले नेता रहे, जिन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा के लगातार 10 चुनाव जीते। 23 अगस्त 2004 से 29 नवंबर 2005 तक वे मप्र के मुख्यमंत्री रहे थे। 2013 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा फिर सत्ता में आई और उन्हें मंत्री बनाया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।