महान वीरांगना Rani Durgavati के बलिदान दिवस पर CM ने दी विनम्र श्रद्धांजलि

Bhopal, Madhya Pradesh: आज 24 जून को रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस (Rani Durgavati Sacrifice Day) है, मध्यप्रदेश के सीएम ने रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि दी है।
Rani Durgavati Sacrifice Day
Rani Durgavati Sacrifice DaySyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का दौर जहां थमने लगा है वहीं इस बीच आज 24 जून को वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस (Rani Durgavati Sacrifice Day) है, महान वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महान वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर किया ट्वीट, कहा- स्वाधीनता और स्वाभिमान के लिए अपने प्राणों को अर्पण कर देने वाली महान वीरांगना महारानी दुर्गावती को बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि! आपकी गौरवगाथा सदैव भारत की भावी पीढ़ियों को गर्व की अनुभूति करायेंगी और राष्ट्र की उन्नति एवं सेवा के लिए प्रेरित करती रहेंगी।

अदम्य साहस व वीरता की प्रतीक वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। स्वाधीनता और स्वाभिमान के लिए अपने प्राणों को अर्पण कर देने वाली महान वीरांगना को नमन

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा

नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा-

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर कहा- "चंदेलों की बेटी थी, गोंडवाने की रानी थी। चंडी थी रणचंडी थी, वो दुर्गावती भवानी थी।" अदम्य साहस, वीरता और युद्ध कौशल से मुगलिया सल्तनत की नींव हिला देने वाली महान वीरांगना रानी दुर्गावती जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन!

आपको बताते चलें कि, रानी दुर्गावती का जन्म 5 अक्टूबर सन 1524 को कालिंजर किला (बाँदा उत्तर प्रदेश ) में हुआ था, रानी दुर्गावती के पिता का नाम किरात राय तथा उनके पति का नाम ”दलपतशाह” था। वहीं, वीरनारायण उनके पुत्र थे, रानी दुर्गावती एक ऐसी महिला थी जिनको गोंडवाना में 15 साल शासन करने का गौरव प्राप्त हुआ तथा वीरांगना रानी दुर्गावती हमारे भारत के महानगर महाराष्ट्र के कर्म भूमि में 24 जून 1564 को वीर गति को प्राप्त हुए। बता दें कि, रानी दुर्गावती को बलिदान और वीरता के साथ गोंडवाना का एक कुशल शासक के तौर पर भी याद किया जाता है, 24 जून को देश उनका बलिदान दिवस मनाता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com