CM शिवराज ने दिए इंदौर हादसे की जांच के आदेश, कहा- दोषियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई
Indore Accident: इंदौर शहर में हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 35 लोगों की जान चली गई। यहां लगातार रेस्क्यू अपरेशन जारी है। वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। ऐसे में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान घायलों से मुलाकात करने अस्पताल पहुंचे है, इस दौरान उनके साथ मंत्री तुलसी सिलावट और कई अधिकारी मौजूद रहे।
पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे CM
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में घायल हुए पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने इंदौर के पटेल नगर में हुई दुखद घटना में घायल उपचाररत नागरिकों का अस्पताल पहुंचकर हालचाल जाना और इलाज के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सीएम चौहान ने घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
सीएम ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए
इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बयान देते कहा कि, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मैं स्वयं भी रातभर बैठकर रेस्क्यू ऑपरेशन टीम और प्रशासन के संपर्क में था। एक मिसिंग है उनको ढूंढने के प्रयास लगातार जारी हैं। घटना की मजिस्ट्रियल जांच होगी। पुलिस ने प्रकरण भी पंजीबद्ध कर लिया है।
जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
सीएम बोले- पीएम मोदी ने पीड़ित परिवारों को राहत राशि देने का फैसला किया है। राज्य शासन की तरफ से भी पीड़ित परिवारों को राहत राशि देने का फैसला किया गया है। हमने निर्देश भी जारी किए हैं कि पूरे प्रदेश में जहां ऐसे कुएं और बावढ़ी हैं जो ढंके गए है उनकी जांच की जाए, ताकि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।
वहीं जो बोरवेल खुले रह गए हैं उनकी भी जांच के निर्देश दिए गए हैं बोलवेल खुले होने पर संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी। जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, हमारी प्राथमिकता रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर एक मिसिंग साथी को ढूंढने की है। घटना में घायल नागरिकों का अस्पताल में बेहतर से बेहतर और नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है। राज्य सरकार पीड़ित परिवारों की सहायता में कोई कसर नहीं छोड़ेंगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।