आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से सीएम शिवराज ने की मुलाकात
आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से सीएम शिवराज ने की मुलाकातSocial Media

आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से सीएम शिवराज ने की मुलाकात, विभिन्न विषयों को लेकर की चर्चा

मध्यप्रदेश : MP के मुख्यमंत्री ने कहा कि, आज माननीय प्रधानमंत्री से नई दिल्ली में भेंट करने का सौभाग्य मिला और सार्थक चर्चाएं भी हुईं। अनेकों विषयों पर माननीय प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन मिला।
Published on

मध्यप्रदेश : MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात कर प्रदेश में जनकल्याण से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर उनसे चर्चा की।

इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर दी

इसकी जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज ने खुद ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- आज प्रधानमंत्री से आत्मीय भेंट हुई। उनसे आनेवाले कार्यक्रमों, विकास, एवं जनकल्याण के मुद्दों पर स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन मिला। उनसे मिलकर काम करने की एक नयी ऊर्जा का संचार होता है। देश एवं प्रदेश के विकास हेतु अनन्य समर्पण के लिए उनका कोटिशः आभार।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, आज माननीय प्रधानमंत्री से नई दिल्ली में भेंट करने का सौभाग्य मिला और सार्थक चर्चाएं भी हुईं। अनेकों विषयों पर माननीय प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन मिला। मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि प्रधानमंत्री जी प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के लिये इंदौर पधार रहे हैं। प्रदेश में 11 व 12 जनवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट होने जा रही है। प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में गुयाना और सूरीनाम के राष्ट्रपति जी भी पधार रहे है। मैंने माननीय प्रधानमंत्री जी से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का वर्चुअली शुभारंभ करने का आग्रह किया है। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में कई देशों के बिजनेसमैन, डेलीगेशन, 34 देशों के एंबेस्डर्स भी पधार रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि, मध्यप्रदेश में जी-20 के अनेकों आयोजन होने हैं। मध्यप्रदेश में 8 बैठकें होंगी। खेलो इंडिया गेम्स भी मध्यप्रदेश में आयोजित होंगे। आज भोपाल में इसका लोगो लांच होगा। इन सभी प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में प्रधानमंत्री जी से मार्गदर्शन मिला व उन्होंने अनेकों महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए, इसके अतिरिक्त हमने मध्यप्रदेश में पेसा एक्ट लागू किया है। धरती पर हमारे जनजातीय भाई-बहनों को जंगल, जमीन और जल व उनकी संस्कृति और परंपराओं को अक्षुण्ण बनाए रखने जो नियम बनाए हैं उन पर भी विस्तार से चर्चा की।वहीं प्रधानमंत्री को प्रदेश के विकासकार्यों की भी जानकारी दी। मप्र में फ्लोटिंग पावर प्लांट लगने वाला है। बांध के ऊपर सोलर पैनल बिछाकर बिजली बनाएंगे, तो जमीन भी बचेगी, पानी भी भाप बनकर नहीं उड़ेगा। इस प्रोजेक्ट का मैंने माननीय प्रधानमंत्री जी से शिलान्यास करने आग्रह किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com