भोपाल, मध्यप्रदेश। देशभर में जहां कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ता ही जा रहा है, प्रदेश में कोरोना के कहर के चलते अनलॉक-लॉकडाउन की स्थिति से लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं कोरोना संकटकाल के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बिजली को लेकर आम आदमी बड़ी सौगात देने की तैयारी में है।
प्रदेश में बिजली बिलो पर चर्चा :
मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में बिजली आने वाले समय मे पांच रुपए प्रति यूनिट तक सस्ती मिलेगी। इसके लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा से बिजली बिलो पर चर्चा की है।
बता दें कि इस दौरान जल्द ही प्रकिया शुरू हो जाएगी। इसके लागू होने के बाद एमएसएमई को पांच रुपए प्रति यूनिट सस्ती बिल मिल सकेगी। बता दे कि अभी तक 11 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल आते है लेकिन सरकार योजना से इन बिलो को कम किया जाएगा। वहीं छोटे उद्योगों को राहत के लिए 6 से 7 रुपए प्रति यूनिट बिजली दरें की जाएगी। बिजली कंपनियों से जल्द ही इस प्रस्ताव को अलम में आने की प्रकिया शुरू की जायेगी।
वन टू वन चर्चा करते हुए विद्युत बिलों में दी गई छूट :
मुख्यमंत्री ने ऊर्जा मंत्री से वन टू वन चर्चा करते हुए विद्युत बिलों में दी गई छूट उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए जारी कार्रवाई की लगातार समीक्षा की आवश्यकता बताई। साथ ही कहा बिजली सब्सिडी सही व्यक्ति को मिले यह सुनिश्चित करना आवश्यक है मुख्यमंत्री ने शिवराज ने ऊर्जा मंत्री से निम्न बिन्दुओं पर चर्चा की विद्युत बिलों में दी गई छूट उपभोक्ताओं तक पहुँचे, इसकी समीक्षा बिजली सब्सिडी सही व्यक्ति को मिले इसकी रणनीति बनाना। बिजली आपूर्ति 24x7 (घरेलू व व्यावसायिक) व 10 घंटे (कृषि) रहे।
आपको बताते चलें कि मध्यप्रदेश में कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन के दौरान आर्थिक तंगी से जूझ रहे कई परिवार के सामने बिजली बिलों का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में लोगों के सामने बिल भरने का संकट खड़ा हो गया है। वहीं बिजली की दरें बढ़ने से आम लोगों को आर्थिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है। ऐसे में मध्यप्रदेश में अब बिजली बिल में मिलेगा सस्ती बड़ी राहत देने के लिए मध्यप्रदेश सरकार तैयारी में है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।