World Radio Day 2021: सीएम ने प्रदेशवासियों को दी विश्व रेडियो दिवस की बधाई

भोपाल, मध्यप्रदेश : हर साल 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस (World Radio Day 2021) मनाया जाता है, विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने सभी को दी बधाई।
World Radio Day 2021
World Radio Day 2021Priyanka Yadav-RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। हर साल 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस (World Radio Day 2021) मनाया जाता है, बता दें कि इस दिन को मनाये जाने की शुरुआत वर्ष 2011 में की गयी थी, वर्ल्ड रेडियो डे लोगों को रेडियो के प्रति जागरूकता बढ़ाने और प्रसारकों के बीच नेटवर्किंग को मजबूत बनाने का एक साधन है, विश्व रेडियो दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी को दी बधाई।

विश्व रेडियो दिवस पर CM शिवराज ने दी बधाई :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व रेडियो दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि सूचना, संचार और गीतों के माध्यम से मनोरंजन के लिये रेडियो हमेशा से हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग रहा है। यह हमेशा से प्रासंगिक रहा है। इस रेडियो दिवस पर आइये हम सभी मिलकर इसके ऐतिहासिक योगदान को याद करें।

सीएम शिवराज ने कहा-

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा की रेडियो से हम सभी की यादें जुड़ी हैं। गीत, समाचार व खेल कॉमेन्ट्री को सबके साथ सुनने का जो आनंद था, वह अतुलनीय था, आज भी शहर से लेकर गांव तक में यह संचार का अत्यंत सशक्त माध्यम है। रेडियो हम सबको सदैव ऐसे ही आनंद व ज्ञान से समृद्ध करता रहे, विश्व रेडियो दिवस पर यही शुभकामनाएं!

आपको बताते चलें कि हर साल 13 फरवरी को विश्व रेडियो दिवस लोगों में रेडियो माध्यम के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है, रेडियो सूचना और मनोरंजन का प्रमुख साधन रहा है, यह इतना सशक्त माध्यम है कि टीवी, मोबाइल, कम्प्यूटर, इंटरनेट इसकी जगह नहीं ले पाए, बता दें कि आज की पीढ़ी एफएम रेडियो के जरिए जुड़ने लगे हैं, मोबाइल एप के माध्यम से युवा लगातार रेडियो स्टेशनों से कनेक्ट हो रहे हैं, रेडियो के जरिए लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी मिलती है, यही कारण है कि रेडियो का इस्तेमाल अब फिर से अत्यधिक होने लगा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com