हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सीएम शिवराज ने सभी पत्रकार बंधुओं को दी बधाई

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज "हिंदी पत्रकारिता दिवस" है, इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सभी पत्रकार बंधुओं को बधाई दी है।
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सीएम शिवराज ने सभी पत्रकार बंधुओं को दी बधाई
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर सीएम शिवराज ने सभी पत्रकार बंधुओं को दी बधाईSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। एक तरफ जहां देशभर में घातक कोरोना वायरस का संकटकाल जारी है वहीं, कोरोना संकट के दौर में दिवस और जयंतियां भी मनाई जा रही हैं इस बीच ही आज यानी 30 मई को "हिंदी पत्रकारिता दिवस" है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर सभी पत्रकार बंधुओं को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई दी है।

सीएम शिवराज ने किया ट्वीट-

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा- लोकतंत्र के चौथे स्तंभ सभी पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक बधाई देता हूं, लोकतंत्र को मजबूत करने से लेकर समाज को सही दिशा दिखाने में हर काल में पत्रकारों की महती भूमिका रही है।

नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी किया ट्वीट, कहा- देश में 1826 में आज ही के दिन हिन्दी के पहले अखबार "उदंत मार्तंड" का प्रकाशन शुरू हुआ था, तब से आज तक समाज के सजग प्रहरी के रूप में अपनी कलम से जनता को जागरूक कर राष्ट्र की प्रगति में अहम योगदान देने वाले सभी पत्रकार बंधुओं को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं।

आज का दिन हिंदी पत्रकारिता के लिए बेहद अहम :

बता दें कि 30 मई का दिन हिंदी पत्रकारिता के लिए बेहद अहम माना जाता है। वैसे तो पत्रकारिता में काफी सारे गौरवशाली तथा यादगार दिन हैं, लेकिन आज से 195 वर्ष पहले भारत में पहला हिंदी भाषा का समाचार पत्र 30 मई को ही प्रकाशित हुआ था। इसके पूर्व प्रकाशक तथा संपादक पंडित जुगल किशोर शुक्ल का हिंदी पत्रकारिता के जगत में खास स्थान है।

आपको बताते चलें कि पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने कलकत्ता से 30 मई, 1826 को "उदन्त मार्तण्ड" नाम का एक साप्ताहिक समाचार पत्र के रूप में आरम्भ किया था, आरम्भ से ही हिंदी पत्रकारिता को बेहद चुनौतियों का सामना करना पड़ा, वक़्त के साथ इनका सिर्फ स्वरूप बदला। मगर कई चुनौतियों के साथ ही हिंदी पत्रकारिता आज ने वैश्विक स्तर पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com