CM शिवराज ने सपरिवार सीहोर के जैत पोलिंग बूथ पर किया मतदान, कहा- "लोकतंत्र की आत्मा है मतदान"
MP पंचायत चुनाव 2022 : आज मध्यप्रदेश में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है, बता दें, तीसरे एवं अंतिम चरण का मतदान दोपहर तीन बजे तक होगा। मतदान के तुरंत बाद मतदान केन्द्र में ही मतगणना की जायेगी। इस बीच सीहोर के जैत पोलिंग बूथ पहुंचकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपरिवार मतदान किया है।
CM ने पत्नी, बेटों के साथ गृह ग्राम जैत में डाला वोट :
आज सीएम ने अपने पैतृक गांव जैत में मंदिर पहुंचकर सपरिवार विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर सबके मंगल और कल्याण के लिए प्रार्थना की। इसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपरिवार पंचायत चुनाव में सीहोर के जैत पोलिंग बूथ संख्या 115 में मतदान किया। पहले उनके छोटे बेटे, पत्नी साधना सिंह, फिर बड़े बड़े ने वोट डाला, इसके बाद CM शिवराज ने मतदान किया।
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट :
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा- आज मैंने अपने गृह ग्राम जैत की समरस पंचायत में सपरिवार जिला पंचायत सदस्य के लिए मतदान किया। इसके बाद सीएम ने कहा- लोकतंत्र की आत्मा है मतदान, लोकतंत्र का प्राण है मतदान। हम लोकतंत्र के माध्यम से अपनी सरकार चुनते हैं। अभी ग्राम सरकारों के चुनाव हो रहे हैं। मुझे प्रसन्नता है कि मेरे गांव जैत में भी मेरी अपील मानते हुए जनता जनार्दन ने अपने सरपंच और सारे पंचों को निर्विरोध चुना है।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर बताया, जैत एक समरस पंचायत है। जनपद सदस्य का चुनाव भी निर्विरोध हुआ है, केवल जिला पंचायत सदस्य के लिए वोट डाले जा रहे हैं, इसलिए मैं अपनी धर्मपत्नी और दोनों बेटों के साथ, हम चारों अपने गांव में अपने मत का उपयोग करने आए हैं। निर्वाचित सरकारें देश, प्रदेश, नगर और गांव चलाती हैं, इसलिए हर एक को अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। मैं सभी प्रदेशवासियों से अपील करता हूं कि सब मतदान करें क्योंकि इसके माध्यम से चुने हुए लोग हमारी आकांक्षाओं की पूर्ति करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।