सीएम शिवराज ने आज दोपहर बुलाई बड़ी बैठक
सीएम शिवराज ने आज दोपहर बुलाई बड़ी बैठकSocial Media

MP : कोरोना को लेकर सीएम ने आज दोपहर बुलाई बड़ी बैठक, हो सकते हैं ये फैसले

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज फिर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने बड़ी बैठक बुलाई है, इस बैठक में कई फैसले हो सकते हैं।
Published on

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार फैलता जा रहा है। बता दें, सरकार कोरोना संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए तमाम कोशिशें कर रही हैं, बावजूद इसके केस बढ़ते ही जा रहे हैं। इस बीच आज फिर मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज ने कोरोना को लेकर बड़ी बैठक बुलाई है। इस बैठक में आज कई फैसले हो सकते हैं।

आज CM शिवराज करेंगे बैठक

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) आज दोपहर 3 बजे कोरोना को लेकर एक बड़ी बैठक करेंगे। इस बैठक में मंत्री, सभी कलेक्टर, एसपी, कमिश्नर, आईजी, प्रभारी अधिकारी हिस्सा लेंगे। इसमें मध्य प्रदेश स्तर पर बढ़ते संक्रमण की समीक्षा की जाएगी।

बैठक में हो सकते हैं ये फैसले :

बता दें कि, देश और मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना ने राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में आज फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना को लेकर बड़ी बैठक लेने जा रहे हैं। इस बैठक में स्कूल और कॉलेज को बंद करने और किसानों की ओलावृष्टि से फसल बर्बाद के लिए मुआवजे को लेकर फैसला हो सकता है।

प्रदेश के चारों बड़े शहर हॉटस्पॉट बने :

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो चला है, प्रदेश के चारों बड़े शहर भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर हॉटस्पॉट बने हैं। 24 घंटे में इंदौर में 645, भोपाल में 489, ग्वालियर में 328 तो जबलपुर में 192 नए संक्रमित मिले। इन्हीं चार शहरों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए CM लगातार ले रहे हैं बैठक

मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार बैठक ले रहे हैं। सीएम शिवराज के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से अमल किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देश के बाद अब कोरोना के नियंत्रण एवं उपचार व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग एवं प्रबंधन के लिये वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को दायित्व सौंपे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com