सीएम ने मप्र की प्राणदायिनी मां नर्मदा की जयंती पर किया नमन, की ये प्रार्थना

भोपाल, मध्यप्रदेश: आज 19 फरवरी को नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) मनाई जा रही है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'मां नर्मदा की जयंती' पर कोटि-कोटि नमन किया।
नर्मदा की जयंती
नर्मदा की जयंतीSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज 19 फरवरी को नर्मदा जयंती मनाई जा रही है, बता दें कि देश और मध्यप्रदेश की संस्कृति में नर्मदा नदी का विशेष महत्त्व है। आज के दिन मां नर्मदा की पूजा की जाती है, नर्मदा नदी मध्य प्रदेश के लोगों की आस्था से जुड़ी हुई है, मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी का विस्तार ज्यादा है ऐसे में अमरकंटक में नर्मदा जयंती को पर्व की तरह मनाया जाता है, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मां नर्मदा की जयंती पर कोटि-कोटि नमन किया।

CM शिवराज ने मां नर्मदा की जयंती पर किया नमन :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि "अपने पवित्र प्रवाह व चरण कमलों से इस धरा को धन्य करने वाली मध्यप्रदेश की प्राणदायिनी मां नर्मदा की जयंती पर कोटि-कोटि नमन, मैया से यही प्रार्थना कि ऐसे ही सदैव प्रवाहमान रहते हुए अपने दिव्य और अलौकिक जल से मनुष्य व धरा की प्यास बुझाती रहो।"

सीएम चौहान ने की ये प्रार्थना-

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि अपने पुण्य स्पर्श मात्र से कण-कण को शिव तुल्य बना देने वाली मां रेवा के चरणों में प्रणाम और यही प्रार्थना कि आपके अमृत तुल्य जल से हम सबका जीवन सर्वदा ऐसे ही धन्य व समृद्ध रहे। हर कंठ की प्यास बुझे और धरा पर जीवन उत्तरोत्तर सरल, सुखद एवं आनंददायी होता जाये। हर हर नर्मदे!

नरोत्तम मिश्रा ने मां नर्मदा जयंती की दी बधाई

प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट कर अनादि काल से इस धरा पर जल, जीव और चैतन्य को अपनी पवित्र जल धारा से पल्लवित और आनंदित करने वाली पुण्य सलिला मां नर्मदा जयंती की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

आपको बताते चलें कि मां नर्मदा जयंती हर वर्ष माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को नर्मदा जयंती मनाई जाती है, हिंदू धर्म के में नर्मदा नदी को गंगा के समान ही माना जाता है, मान्यता है कि इस दिन अगर व्यक्ति मां नर्मदा के पवित्र जल में स्नान करता है तो उसे पुण्य की प्राप्ति होती है, साथ ही व्यक्ति के पापों का नाश भी होता है। इसके अलावा मां नर्मदा की कृपा हमेशा व्यक्ति पर बनी रहती है और उसे दीर्घायु प्राप्त होती है। मिली जानकारी की मुताबिक आज नर्मदा जयंती के अवसर पर शहर के ग्वारीघाट सहित सभी प्रमुख घाटों पर आस्था और श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com