स्वतंत्रता के सशक्त शंखनाद 'अगस्त क्रांति दिवस' पर देश के महान क्रांतिकारियों के चरणों में कोटि-कोटि नमन: CM
हाइलाइट्स
आज का दिन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है
आज के ही दिन शांति के प्रचारक गांधीजी ने 'करो या मरो' का आह्वान किया था
भारत छोड़ो आंदोलन को 'अगस्त क्रांति' के नाम से भी जाना जाता है
'अगस्त क्रांति दिवस' पर सीएम ने अमर शहीदों को शत शत नमन किया
August Kranti Diwas 2023: भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है, 1942 में आज ही के दिन महात्मा गॉंधी द्वारा ब्रिटिश शासन को जड़ से उखाड़ फेकने के लिए भारत छोड़ो आन्दोलन की शुरूआत की गयी थी। इसके प्रतीक स्वरूप 'अगस्त क्रांति दिवस' पर सीएम शिवराज ने भारतीय स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी अमर शहीदों को शत शत नमन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध आज के ही दिन पूरा देश परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने के लिए संपूर्ण सामर्थ्य के साथ खड़ा हुआ और भारत माता की जय के उद्घोष से आकाश भी गुंजायमान हो उठा। 'अगस्त क्रांति दिवस' का यह दिन स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम सिद्ध हुआ और अंततः अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा। इस संकल्प की सिद्धि में योगदान देने वाले सभी महान क्रांतिकारियों के चरणों में नमन करता हूँ और यही संकल्प कि आपके सपनों के भारत के निर्माण के लिए हम सभी प्राण-प्रण से कार्य करेंगे।
वीडी शर्मा ने भी किया ट्वीट:
वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने "करो या मरो" का नारा देकर अंग्रेजी हुकूमत के विरुद्ध संघर्ष की हुंकार भरी थी। गुलामी के विरुद्ध संघर्ष का यह आंदोलन "भारत छोड़ो आंदोलन" और "अगस्त क्रांति" के नाम से विश्व प्रसिद्ध हुआ। आज़ादी के आंदोलन में बलिदान हुए सभी क्रांतिदूतों को नमन।
ब्रिटिश शासन के विरुद्ध जन-जागृति लाने वाली स्वतंत्रता संग्राम की 'अगस्त क्रांति' के स्मरण दिवस के अवसर पर सभी अमर बलिदानियों को कोटिश: नमन।
मंत्री सारंग
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।